Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    #MeToo पर बोलने से कन्नी काट गईं सारा अली खान, आख़िर क्यों

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 19 Dec 2018 09:03 AM (IST)

    अभी ही 7 दिसंबर को उनकी डेब्यू फ़िल्म ‘केदारनाथ’ रिलीज़ हुई है और अब उनकी अगली फ़िल्म ‘सिंबा’ भी रिलीज़ के लिए तैयार है।फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली ...और पढ़ें

    Hero Image
    #MeToo पर बोलने से कन्नी काट गईं सारा अली खान, आख़िर क्यों

    मुंबईl फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने फिल्म सिंबा को लेकर मुंबई में जागरण डॉट कॉम से बात की हैl इस मौके पर सारा अली खान से जब हाल ही में महिला उत्पीडन को लेकर उठी मुहिम #MeToo पर प्रश्न पूछा गया तो सारा अली खान ने इस प्रश्न को सुनकर पत्रकार से सीधे कह दिया कि वह इस विषय पर कोई बात नहीं करेंगीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया की ओर देखकर हंसते हुए कहा कि वह उन्हें उनके गाने आँख मारे में बारे में बतायेंगीl सारा अली खान ने कहा ‘मैं इस बारे (#MeToo) में बात नहीं करुँगी लेकिन मैं आपको आँख मारे गाने के बारे में बताती हूँl आँख मारे गाने पर मेहनत तो की थीl गणेश आचार्य सर के साथ रिहर्शल भी किया थाl मैंने करिश्मा कपूर को स्टॉक किया था l जुड़वां के सभी गाने देखे थे l हुस्न है सुहाना जैसे जैसे गानों को देखा था और उनके अंदाज को फालो करने का प्रयत्न किया हैl उनकी मस्ती को लाने का प्रयत्न किया हैl’

    मुंबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान जागरण डॉट कॉम के साथ हुई बातचीत में रोहित शेट्टी ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान एक सुपरस्टार है। साथ ही उन्होंने उन्हें लकी भी कहा है। इस बारे में बताते हुए रोहित शेट्टी ने कहा जब उनके पास सारा अली खान से होती है तो वह बहुत लकी मानते हैं l ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी एक साथ दो फिल्में एक ही महीने में रिलीज़ हो रही है और दोनों ही फिल्में दो अलग-अलग विषयों पर आधारित है और उन दोनों ही फिल्मों में उन्हें उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला है।

    सारा अली खान कहती है कि वह असल जीवन में रियल बनने के लिए बहुत संघर्ष करती है। वह किसी चीज को लेकर ज्यादा सोचती नहीं है और जितना ऑर्गेनिक बन सकती हैl, उतना स्वाभाविक बनने की कोशिश करती हैं। इस मौके पर सारा अली खान ने यह भी कहा कि उन्हें लोगों का प्रेम और निंदा दोनों मिलती है और वह दोनों को उसी अंदाज में आत्मसात करती है।सारा अली खान के हाल ही में फिल्म केदारनाथ आई थीl अब उनकी जल्द फिल्म सिंबा आने वाली हैl इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह की अहम भूमिका हैl फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली हैl इस फिल्म का निर्देशन और रोहित शेट्टी ने किया हैl सारा अली ख़ान के लिए इस साल दिसंबर का महीना बड़ा ही ख़ास है। अभी ही 7 दिसंबर को उनकी डेब्यू फ़िल्म ‘केदारनाथ’ रिलीज़ हुई है और अब उनकी अगली फ़िल्म ‘सिंबा’ भी रिलीज़ के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: क्या सारा से पहले जाहन्वी कपूर को ऑफर हुई थी Simmba, रोहित शेट्ठी ने दिया जवाब