'दिमाग खराब हो गया था, गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप किया...' पर्सनल लाइफ को लेकर क्या कुछ बोले Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना ने अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी की है। कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं और खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं। लेकिन किसी भी कपल की तरह इनकी लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव आए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने उस वक्त को याद किया जब सफलता उनके सिर चढ़कर बोल रही थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की लव स्टोरी ठीक ऐसी ही है जैसे पुराने जमाने में गली-मोहल्ले और कोचिंग या फिर स्कूल से प्यार की शुरुआत होती थी। एक्टर ने अपनी बचपन की दोस्त से शादी की है और ये सब बिल्कुल उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। इस यात्रा में भी उन्हें कई सारे चैलेंजेस आए और उन्होंने सभी का सामना किया। अब हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की।
दिमाग पर चढ़ गई थी सक्सेस
आयुष्मान खुराना एक वर्सेटाइल एक्टर हैं और इस बात में कोई डाउट नहीं है। उन्होंने विक्की डोनर से फिल्मों में डेब्यू किया था, इसके बाद ड्रीम गर्ल में वो कॉमेडी करते भी नजर आए। इसके अलावा अनुभव सिन्हा की आर्टिकल 15 में उन्हें एक दमदार पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा गया। एक्टर ने बताया कि विक्की डोनर के बाद से उनकी पर्सनल लाइफ ने बैक सीट ले ली थी क्योंकि इतना सारा फेम एक साथ वो हैंडल नहीं कर पा रहे थे।
यह भी पढ़ें: Thama एक्टर Ayushmann Khurrana फिल्मों में बरतते हैं ये सावधानी, कहा- 'मेरे ज्यादा फैंस बच्चे हैं'
आपकी पर्सनल लाइफ पीछे छूट जाती है
ऑनेस्टली सेइंग पॉडकास्ट पर बातचीत में आयुष्मान ने कहा, “जब मैंने पॉप स्टार्स और रोडीज में हिस्सा लिया तो मेरी शुरुआत बहुत कम उम्र में हुई थी। एक मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से आने के बाद, जब आप एक सेलेब्रिटी बन जाते हैं, तो आप बस यही सोचते हैं कि आपको अपने पेशे में अपना 100% देने की जरूरत है। आपकी पर्सनल लाइफ कहीं पीछे छूट जाती है। लेकिन, परिवार और रिश्तों के लिए संतुलन बनाना बहुत जरूरी है। यह बात मुझे बहुत पहले ही समझ आ गई थी। मैं अपनी पहली फिल्म के बाद अपना दिमाग खो बैठा था।”
पार्टनर चुनना सावधानी का काम
वहीं जब आयुष्मान से जब इस बारे में सवाल किया गया कि क्या फेम मिलने के बाद लड़किया उनपर लाइन मारती थीं। इस पर एक्टर ने कहा,“जब मैं पॉप स्टार में था तो मेरी पत्नी मेरी गर्लफ्रेंड थी। लोग आश्चर्य करते थे कि उसने मुझमें क्या देखा। मैंने टाइम के साथ अपने आपको बहुत बदला है।” आयुष्मान ने कहा कि आपकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है अपना पार्टनर चुनना। वो अगर अच्छा है तो आपकी लाइफ बन जाएगी और बुरा है तो बिगड़ जाएगी।
इससे पहले भी एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया था कि जब वो 16, 17 साल के थे तब उन्हें फेम मिलने लगा और इस वजह से उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था।
यह भी पढ़ें: Thama: 'स्त्री 2' के बाद 'थामा' मचाएगा खौफ का तांडव, दीवाली पर हुआ हॉरर से भरी खूनी प्रेम कहानी का एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।