नई दिल्ली, जेएनएन। Ayushman Khurrana: आयुष्मान खुराना हर दिन अपने द्वारा लिखी शायरियां सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते हैं। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब आयुष्मान ने फिर अपने द्वारा लिखी एक शायरी ट्विटर पर शेयर कर दी, लेकिन इस बार उनकी ये शायरी एक फिमेल यूजर को कुछ खास पसंद नहीं आई और उसने आयुष्मान के ट्विट पर लिखा, 'आपके मन में जो भी आए वो शायरी नहीं है... ट्विटर आपकी पर्सनल डायरी नहीं है।' इसपर रिएक्ट करते हुए आयुष्मान ने उस यूजर को एक और शायरी लिखकर जवाब दिया।

ये थी आयुष्मान की शायरी

सोमवार को आयुष्मान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'कभी मेरी अदा पे हुई दीवानी, कभी लगी उसे मेरे जिस्म की लत और जब हुई तो हुई आयुष्मान उसे मेरे बचपन से मोहब्बत।'

यूजर ने किया रिएक्ट

इसपर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कुछ शायराना अंदाज में ही जवाब दिया। यूजर ने लिखा, 'दिल में जो हर बात आए वो शायरी नहीं, ये ट्विटर है आयुष्मान, आपकी पर्सनल डायरी नहीं।'

आयुष्मान का शायराना जवाब

इसपर रिएक्ट करते हुए मंगलवार को आयुष्मान ने भी शायराना अंदाज में ही जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'मेरी शायरी कभी तुकबंदी तो कभी मेटर में है, जो मजा पर्सनल डायरी में नहीं वो ट्विटर में है।'

आयुष्मान के अंदाज पर फिदा हुए फैंस

आयुष्मान के इस अंदाज पर उनके फैंस फिदा हो गए, और उसी अंदाज में कमेंट भी किए। एक फैन ने आयुष्मान की शर्टलेस पिक्चर के साथ लिखा, 'साल नया है फिलिंग पुरानी है, ठंड नहीं लगती जिंदा जवानी है। जाने कौन सी बाहार लाया है जनवरी मुझे तो दिसंबर भी नया सा लगता है।'

वर्क फ्रंट

आयुष्मान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म एक्शन हीरो में नजर आए थे। फिलहाल आयुष्मान विद्या बालन के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की शूटिंग में बिजी हैं।

यह भी पढ़ें: The Crew: दिलजीत दोसांझ कॉमेडी फिल्म 'द क्रू' में आएंगे नजर, इन एक्ट्रेसेस के साथ देंगे कॉमेडी का तड़का

यह भी पढ़ें: Pathaan 2: 'पठान' के बाद पठान 2 में जलवा दिखाएंगे शाह रुख खान! सीक्वल पर बोले किंग खान- 'मेरे लिए गर्व की बात'

Edited By: Priyanka Joshi