Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Ram Mandir: 'श्री राम लला का अवध लौटना...', अनुपम खेर ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कही ये बात

    Ayodhya Ram Mandir Consecration अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी लेकिन इसके लिए अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गए है। इस बीच गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अयोध्या राम मंदिर विजिट को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस खास मौके पर बुलाए जाने के लिए खुद को भाग्यशाली बताया है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 18 Jan 2024 10:06 AM (IST)
    Hero Image
    अनुपम खेर ने अयोध्या राम मंदिर विजट को लेकर जारी किया वीडियो, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर खबरों में बना हुआ है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार श्री राम लला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी। इस खास दिन के लिए पूरे भारत से लोगों को आमंत्रित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के स्टार्स को भी राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ न्योता भेजा गया है। इस लिस्ट में एक्टर अनुपम खेर का नाम भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir: अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर तक, इन मशहूर हस्तियां ने राम मंदिर के निर्माण में किया खास योगदान

    शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान

    अयोध्या राम मंदिर विजिट को लेकर अनुपम खेर ने 18 जनवरी को वीडियो शेयर किया है। इस खास मौके पर बुलाए जाने के लिए खुद को भाग्यशाली बताया है। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, लेकिन इसके लिए अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गए है।

    अयोध्या जाएंगे अनुपम खेर

    अयोध्या राम मंदिर को लेकर वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कहा, "जय श्री राम! मैं 22 जनवरी को अयोध्या अपने पूर्वजों और खासकर अपने दादा जी पंडित अमरनाथ जी का प्रतिनिधित्व करूंगा! ये सब राम मंदिर की स्थापना का सपना देखते थे! मेरे सभी कश्मीरी हिंदू भाई बहन आत्मिक रूप से मेरे साथ होंगे!"

    अयोध्या लौटे श्री राम लला

    उन्होंने आगे कहा, "श्री राम लला का अयोध्या लौटना यह विश्वास जगाता है कि, जिस किसी की भी अपनी एक अवधपुरी कहीं छूट गई है, तो वो एक रोज मिल जरूर जाएगी। यह श्री राम का ही आशीर्वाद है कि मुझे इस ऐतिहासिक समारोह में सम्मिलित होने का, और आपसे यह खुशी बांटने का अवसर मिला है। मैं आप सब के लिये भी प्रार्थना करूंगा! जय श्री राम।"

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir Consecration: Virat Kohli और अनुष्का शर्मा को अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए किया गया आमंत्रित

    राम, सीता और लक्ष्मण पहुंचे अयोध्या

    अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, संजय दत्त, अक्षय कुमार और हेमा मालिनी समेत कई स्टार्स को न्यौता भेजा गया है। बीते दिन टीवी सीरियल रामायण की लीड स्टार कास्ट दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी अयोध्या पहुंचे थे। जहां से तीनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।