Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर तक, इन मशहूर हस्तियां ने राम मंदिर के निर्माण में किया खास योगदान

    Ayodhya Ram Mandir राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रहा है । बॉलीवुड इंडस्ट्री में से भी कई सितारें इसमें शामिल होने वाले हैं। अब तक कई हस्तियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जा चुका है। इस दौरान कई ऐसे भी सेलेब्स हैं जिन्होंने श्री राम मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दिया।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Wed, 17 Jan 2024 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Photo X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bollywood Celebrities Who Contributed For Ram Mandir: देशभर में इस वक्त भगवान राम के स्वागत के लिए जोरों से तैयारियां चल रही है। हर किसी की जबान पर श्री राम का ही नारा है। 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर का  प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इस मौके पर देश के हर कोने से तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल होने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में से भी कई सितारें इसमें शामिल होने वाले हैं। अब तक कई हस्तियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जा चुका है। इस दौरान कई ऐसे भी सेलेब्स हैं जिन्होंने श्री राम मंदिर के निर्माण में आर्थिक रूप से अपना योगदान दिया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के स्टार्स का नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं उन स्टार्स का नाम और बताते हैं कि उन्होंने क्या-क्या दान किया।

    यह भी पढ़ें-  Ram Mandir Consecration: Virat Kohli और अनुष्का शर्मा को अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए किया गया आमंत्रित

    अक्षय कुमार

    सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की। साल 2021 में अभिनेता ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर खुलासा किया कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक अज्ञात राशि दान की है। उन्होंने लिखा था, 'बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है...अब योगदान की बारी हमारी है । मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे। जय सियाराम.'

    अनुपम खेर

    अभिनेता अनुपम खेर ने राम मंदिर निर्माण के लिए ईंटें दान कीं थी। बीते साल अक्टूबर में वह राम मंदिर को देखने पहुंचे थे और एक वीडियो शेयर कर इसका खुलासा भी किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'दोस्तों! मैं आपको अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर की झलक दिखा रहा हूं। बहुत सुखद अनुभूति हुई इस विशाल बनते हुए मंदिर को देख कर। हर भक्त राम लल्ला के मंदिर के निर्माण में अपनी श्रद्धा और भक्ति से लिप्त है। पूरे अयोध्या के वातावरण में जय श्री राम की गूंज है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे आग्रह करने पर मुझे इस मंदिर की एक ईंट भेंट में मिली। मैं कृतार्थ हूं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    गुरमीत चौधरी

    टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने पर्दे पर भगवान राम का किरदार निभाया हुआ है। ऐसे में  राम मंदिर निर्माण के लिए बीते दिनों कुछ राशि दान की थी। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, जैसा कि आप जानते हैं कि राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्र करने का काम पूरे देश में बड़े जोर-शोर से चल रहा है। इस शुभ कार्य के लिए हम भी अपना कुछ सहयोग भगवान राम के चरणों में अर्पित करना चाहते हैं।"

    हेमा मालिनी

    बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी राशि दान की है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक अभियान भी चलाया है और वे उद्घाटन से पहले अयोध्या में रामायण पर बेस्ड एक डांस पेश करने वाली हैं।

    प्रणिता सुभाष

    साउथ अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा चलाए गए राष्ट्रव्यापी अभियान के लिए 1 लाख रुपये का दान दिए है। सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, "मैं अयोध्या राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के लिए 1 लाख रुपये की विनम्र प्रारंभिक प्रतिज्ञा कर रही हूं। आप सभी से हाथ मिलाने और इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनने का अनुरोध करती हूं।"

    मुकेश खन्ना

    एक्टर मुकेश खन्ना ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1.11 लाख रुपये का दान कर चुके हैं। इसका खुलासा करते हुए उनके ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था, 'आज बुजुर्गों के दादा और बच्चों के ताकतवर आदमी श्री मुकेश खन्ना जी ने 111111 रुपये का चेक अपने क्षेत्र के विधायक अतुल भातखलकर जी को सौंपा। , राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान में। उनके साथ विजय झा जी और साईनाथ कुलकर्णी जी मौजूद रहे।"

    पवन कल्याण

    साउथ फिल्मों के अभिनेता पवन कल्याण ने भी राम मंदिर के लिए 30 लाख रुपये से अधिक का योगदान दिया था।

    यह भी पढ़ें-  भगवान राम की नगरी में Anushka Sharma ने लिया था जन्म, इन सितारों का भी है अयोध्या से कनेक्शन, देखें नाम