Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    90s की स्टार Ayesha Jhulka की हो गई काया पलट, बदला हुआ लुक देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:56 AM (IST)

    Ayesha Jhulka Photos 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें आयशा जुल्का का नाम भी शामिल होता है। लेकिन समय के साथ-साथ अब आयशा का लुक पूरी तरह से बदल गया है। उनकी लेटेस्ट फोटोज देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।

    Hero Image
    बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आयशा जुल्का (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आयशा जुल्का हिंदी सिनेमा की उन दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने 90s के दौर एक से बढ़कर एक फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीता। अपनी कमाल की एक्टिंग और बेबाक खूबसूरती के दम पर आयशा हर किसी की फेवरेट मानी जाती थीं। लेकिन अब समय के साथ-साथ उनकी काया पूरी तरह से पलट गई है और एक्ट्रेस लुक देखकर आप हैरान हो जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए आयशा जुल्का की कुछ लेटेस्ट तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि अब 90s की ये अप्सरा कैसी दिखती है। 

    आयशा जुल्का का बदला लुक

    एक समय हुआ करता था, जब आयशा जुल्का का नाम हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हुआ करता था। 90s के दौर में वह हिट फिल्मों की गारंटी मानी जाती थीं, यही कारण था जो हर फिल्ममेकर्स के लिए बतौर एक्ट्रेस वह पहली पसंद थीं। लेकिन अब वक्त बदल गया है और साथ ही आयशा का लुक भी पूरी तरह से चेंज हो गया है। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    उम्र के पड़ाव में आगे बढ़ने के साथ वह आयशा जुल्का का चार्म थोड़ा सा कम हो गया। लुक में काफी बदलाव आया है, लेकिन उनकी सादगी का अंदाज बिल्कुल पुराने समय की तरह है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    आयशा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें मौजूद हैं, जिनके जरिए उनके दैन एंड नाउ वाले लुक की तुलना आसानी की जा सकती है।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इन फोटोज के जरिए आप अभिनेत्री के बदले हुए लुक का अंदाजा लगा सकते हैं। मालूम हो शानदार एक्टिंग करियर के दौरान आयशा जुल्का ने आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर वाहवाही लूटी। बता दें कि सलमान की फिल्म कुर्बान के जरिए आयशा ने बतौर लीड एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।

    अब कहां हैं आयशा

    दरअसल आयशा जुल्का ने अब एक्टिंग के फील्ड से दूरी बना ली है। उनकी निजी जिंदगी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिलती है, जहां वह अक्सर अपनी लेटेस्ट वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं। आयशा ने समीर वाशी से शादी रचाई। लेकिन शादी के 22 साल बाद भी एक्ट्रेस कभी भी मां नहीं बन सकीं। मौजूदा समय वह अपने पति संग मुंबई में रहती हैं।

    यह भी पढ़ें- Ayesha Jhulka को नहीं है फिल्में छोड़ने का पछतावा, कहा- ‘मैंने सही समय पर ब्रेक लिया’

    यह भी पढ़ें- पहला नशा गाने की शूटिंग में जब स्कर्ट नीचे करना भूल गईं पूजा बेदी, स्पॉट ब्वॉय के उड़ गये थे होश