Ayesha Jhulka को नहीं है फिल्में छोड़ने का पछतावा, कहा- ‘मैंने सही समय पर ब्रेक लिया’
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वह फिर से एक्टिव नजर आ रही हैं। हालांकि उन्होंने काम से ब्रेक जरूर लिया था। इस बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है और अपने करियर से जुड़े कुछ रोचक अनुभव शेयर किए हैं। आइए जानते हैं कि उन्हें ब्रेक लेने का अपसोस क्यों नहीं होता है।
प्रियंका सिंह, मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का, जिन्होंने खिलाड़ी, कुर्बान और वक्त हमारा है जैसी हिट फिल्मों में काम किया, अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी एक्ट्रेस को देखा गया। खैर, अब उन्होंने अपने फिल्मी करियर पर खुलकर बात की है।
अपनी रुचियों के बारे में बात करते हुए आयशा ने बताया, हर व्यक्ति में उसके पेशे के अलावा भी कोई और खूबी होती है। मुझे पेंटिंग और नक्काशी पसंद थी, लेकिन फिल्मों में व्यस्त रहने के कारण इसे समय नहीं दे पाई। अब जब समय है, तो इसे पूरा कर रही हूं।
फैन ने दिया था खून से लिखा पत्र
आयशा ने 90 के दशक के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि तब फैंस अपने पसंदीदा सितारों को खून से चिट्ठियां लिखते थे। उन्होंने एक किस्सा याद किया जब एक फैन ने उनकी बिल्डिंग के वॉचमैन को खून से लिखा पत्र दिया था। इसके अलावा, चार बंगला सिग्नल पर एक दिव्यांग व्यक्ति हमेशा उनकी गाड़ी के पास आ जाता था।
आयशा ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘फूल और कांटे’ और ‘रोजा’ जैसी हिट फिल्में डेट्स की समस्या के कारण नहीं कर पाईं। हालांकि, उन्होंने इस बात का कभी पछतावा नहीं किया। उन्होंने कहा, 'मैं अपने दौर की ही थी और उस समय के हिसाब से मैंने सही फैसले लिए।'
Photo Credit- IMDB
ये भी पढ़ें- Celebrity MasterChef से खत्म हुआ आयशा जुल्का का सफर, टीवी की इस मशहूर बहू से हारी बाजी
ब्रेक लेना सही फैसला था
आयशा ने फिल्मों से ब्रेक लेने के बारे में कहा, 'मुझे एक ही तरह के किरदार मिल रहे थे, जिससे स्थिरता महसूस हो रही थी। लोग मुझे वही चुलबुली लड़की समझते थे। जब मुझे मनमुताबिक काम नहीं मिला, तो मैंने ब्रेक लेना सही समझा।'
टीवी सीरियल्स से दूरी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
टीवी सीरियल्स से दूरी पर उन्होंने कहा, 'उस वक्त टीवी पर सिर्फ सास-बहू ड्रामा था, और मैं खुद को उन किरदारों में नहीं देख पा रही थी। इसलिए मैंने ब्रेक लिया और नाटकों की ओर रुख किया।'
Photo Credit- Instagram
बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर उन्होंने कहा, 'आजकल ओटीटी और बड़े पर्दे में ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर गहराई से काम करना पड़ता है।' उन्होंने बताया कि वे ‘हैप्पी फैमिली: कंडिशंस अप्लाई’ के दूसरे सीजन की शूटिंग अप्रैल-मई में शुरू करेंगी और ‘धनबाद’ नाम की सीरीज की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।
अब दिल की सुनकर कर रही हैं काम
आयशा ने कहा कि अब वह सिर्फ वही काम कर रही हैं, जो उन्हें पसंद आता है। 'मुझे अब कुछ साबित नहीं करना है, इसलिए जब भी कोई अच्छा प्रोजेक्ट आता है, तभी उसे चुनती हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।