अयान मुखर्जी ने बताया, 'ऐ दिल है मुश्किल' की कंट्रोवर्सी से क्या हुआ रणबीर का हाल
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के मेकर्स के साथ-साथ इन दिनों इसकी स्टारकास्ट भी बेहद परेशानी के दौर से गुजर रही है।
नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से संकट के बादल अभी हटे नहीं हैं। फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा बेहद पेरशान हैं। डायरेक्टर अयान मुखर्जी का कहना है कि रणबीर 'ऐ दिल है मुश्किल' की कंट्रोवर्सी को लेकर इन दिनों बेहद परेशान हैं।
मनसे ने थिएटर्स मालिकों को धमकी दी है कि अगर 'ऐ दिल है मुश्किल' की स्क्रीनिंग की गई, तो वो तोड़फोड़ करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर थिएटर मालिक भी परेशान हैं। मामी मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान अयान मुखर्जी ने बताया, 'रणबीर इन दिनों बहुत टेंशन में हैं। वैसे फिल्म से जुड़े सभी लोग परेशान हैं, क्योंकि अभी तक चीजें तय नहीं हो पा रही हैं। ये सब लोग बेहतर होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।'
इधर एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर हो रहे विरोध को गलत ठहराया। उन्होंने कहा, 'अगर एक फिल्म पर बैन लगाने से आतंकवाद खत्म हो सकता है, तो हम कई और फिल्मों पर भी प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है, ये सभी जानते हैं।'
हुआ कुछ ऐसा, ऐश्वर्या की बेटी रणबीर को समझ बैठी अपना पापा
फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की सुरक्षित रिलीज के लिए भरोसा दिलाया।
ये है मामला
मनसे का कहना है कि वो कोई भी ऐसी फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, जिसमें पाकिस्तानी कलाकार काम कर रहे हैं। कारण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। मनसे का कहना है कि फिल्म से फवाद का किररदार हटाया जाए, तभी इसे रिलीज होने दिया जाएगा। लेकिन करण के लिए ऐसा कर पाना अब शायद संभव नहीं है। इसलिए उन्होंने आगे से अपनी फिल्मों में पाक कलाकारों को कास्ट ना करने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।