Avneet Kaur ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग काम करने का बताया एक्सपीरियंस, बोली- वह तारीफ के काबिल हैं
Avneet Kaur Tiku Weds Sheru नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर जल्द फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आने वाले हैं । फिल्म में नवाज के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली अवनीत ने अपना अनुभव साझा किया है । उन्होंने कहा नवाज सर में अपने काम को लेकर जो गंभीरता और समर्पण है वह तारीफ के काबिल हैं ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Avneet Kaur: अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर चर्चा में है। स्टार्स जमकर अपनी मूवी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। यह फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है।
पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अवनीत कौर की जोड़ी नजर आएंगी। इस जोड़ी को लोगों की जबरदस्त अटेंशन मिल रही है क्योंकि जहां नवाज फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं और अपनी बहुमुखी प्रतिभा से पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
अवनीत ने की नवाजुद्दीन सिद्दीकी तारीफ
वहीं अवनीत ने बारह साल पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी, और अब उन्हें अपकमिंग 'टीकू वेड्स शेरू'में मुख्य भूमिका के रूप में एक बड़ा रोल हासिल हुआ है। ऐसे में इस फिल्म में नवाज के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना अवनीत के लिए वकाई एक शानदार अनुभव रहा हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, "नवाज सर में अपने काम को लेकर जो गंभीरता और समर्पण है, वह तारीफ के काबिल हैं। हम अभिनेताओं के लिए ऑन और ऑफ रहना बेहद जरूरी है।
जब एक अभिनेता स्क्रीन पर होता है, तो वे स्क्रीन पर होता हैं। आप उस समय खुद को किसी भी चीज से प्रभावित नहीं होने दे सकते। वह अपने काम को लेकर इतने सीरियस, पैशनेट और डेडिकेटेड हैं कि वह उस समय उस पल में मौजूद होते हैं। वह अपना 100% देते हैं। यह कुछ ऐसा है जो मैंने नवाज सर से सीखा है और एक अभिनेता के रूप में अपनी यात्रा में मैं कुछ न कुछ अपने साथ लेकर चलूंगी, चाहे मैं कितने भी प्रोजेक्ट करूं।"
23 जून को रिलीज होगी फिल्म
साई कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित 'टीकू वेड्स शेरू' कंगना रनोट की डेब्यू प्रोडक्शन वेंचर हैं। ये फिल्म 23 जून को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।