Avatar 2 Worldwide Box Office: अवतार 2 ने टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक को छोड़ा पीछे, बनी 2022 की सबसे बड़ी फिल्म
Avatar 2 Worldwide Box Office अवतार 2 का निर्देशन जेम्स कैमरुन ने किया है। अब इस फिल्म ने 2022 में सबसे ज्यादा कमाई की है। इसके साथ इस फिल्म ने टॉम क्रुज की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar 2 Worldwide Box Office: जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म अवतार 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने 2022 में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी बनाया है। इस फिल्म ने टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक का रिकॉर्ड तोड़ा है।
अवतार 2 फिल्म 3 बिलियन बॉक्स ऑफिस के क्लब में शामिल हो सकती हैं
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इसी प्रकार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर व्यापार करती रही तो जल्द ही यह फिल्म 3 बिलियन बॉक्स ऑफिस के क्लब में शामिल हो सकती हैं। इस बीच 20 दिनों में ही अवतार 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारतीय रुपए में ₹12350 करोड़ का है जोकि टॉप टेन मेवरिक के 12200 करोड़ से ज्यादा है।अवतार द वे ऑफ वाटर इसी के साथ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की सूची में आठवें पायदान पर पहुंच गई है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जल्द ही जुरासिक वर्ल्ड की कमाई को पीछे छोड़ देगी, जिसकी कुल कमाई 13694 करोड़ रुपये हैं।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने फिल्म 'गोरखा' से हटने का लिया निर्णय, अब फिल्म में नहीं बनेंगे मेजर जनरल इयान कार्डोजो
जेम्स कैमरुन की तीन फिल्मों ने डेढ़ बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है
इस रिकॉर्ड के साथ ही जेम्स कैमरुन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना गए हैं, जिसे तोड़ पाना वाकई कई लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल साबित होने वाला है। वह पहले ऐसे निर्देशक बने हैं, जिनकी तीन फिल्मों ने डेढ़ बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है। इसके पहले टाइटेनिक और अवतार ऐसा कर चुकी है। टाइटेनिक ने जहां 2.22 बिलियन डॉलर का व्यापार किया था। वहीं, अवतार ने 2.92 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को फैन ने दी सलाह, कहा, 'पठान ऑलरेडी डिजास्टर हैं, रिटायरमेंट ले लो', मिला ये जवाब
अवतार 2 को अगली चुनौती स्पाइडरमैन- नो वे होम से मिल रही है
अवतार 2 को अगली चुनौती स्पाइडरमैन- नो वे होम से मिल रही है, जिसने भारतीय रुपये में 15662 करोड़ रुपए का व्यापार किया है और इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ते ही फिल्म 2 बिलियन डॉलर बॉक्स ऑफिस क्लब में शामिल हो जाएगी। अब तक ऐसा करने वाली मात्र 5 फिल्में ही रही है। जेम्स कैमरून 2 बिलियन क्लब के फाउंडर है। उन्होंने तो 1997 में यह कारनामा कर दिया था। इसके 12 वर्षों के बाद अवतार एक के माध्यम से उन्होंने दुबारा यह कारनाम किया है। अब देखना यह है कि क्या अवतार 2 इन दोनों का भी रिकॉर्ड तोड़ पाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।