Shah Rukh Khan को फैन ने दी सलाह, कहा, 'पठान ऑलरेडी डिजास्टर हैं, रिटायरमेंट ले लो', मिला ये जवाब
Shah Rukh Khan On Pathaan Flop शाह रुख खान ने फिल्म पठान को लेकर एक फैन के प्रश्न का उत्तर दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि बड़ों से ठीक से बात करनी चाहिए। शाह रुख खान की फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan On Pathaan Flop: फिल्म अभिनेता शाह रुख खान ने ट्विटर पर 13 वर्ष पूरे कर लिया है। इस उपलक्ष्य में उन्होंने अपने फैंस से सोशल मीडिया पर बात की है। इस दौरान एक फैन ने उन्हें सलाह दी है कि पठान फिल्म फ्लॉप होने वाली है और उन्हें रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। इस पर शाह रुख खान ने मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि बड़ों से ऐसे बात नहीं करनी चाहिए।
शाह रुख खान जल्द फिल्म पठान में नजर आनेवाले है
शाह रुख खान फिल्म अभिनेता है। वह जल्द फिल्म पठान में नजर आनेवाले है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 10 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर आएगा। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।
शाह रुख खान से एक ने पूछा है कि उनकी महीने की कमाई कितनी है
एक फैन ने शाह रुख खान से पूछा है कि उनकी महीने की कमाई कितनी है। इस पर भी शाह रुख खान ने उत्तर दिया है। एक फैन शाह रुख खान से पूछता है, 'एक महीने में कितना कमा लेते हो।' इस पर शाह रुख खान ने कहा है, 'प्यार बेशुमार कमाता हूं, हर दिन।' शाह रुख खान के फैंस को उनका उत्तर पसंद आया है। एक ने लिखा है, 'मुझे पसंद आया।'
शाह रुख खान से एक फैन ने पूछा है कि वह अपने नाम में खान क्यों लगाते हैं
वहीं, शाह रुख खान से एक फैन ने पूछा है कि वह अपने नाम में खान क्यों लगाते हैं, जबकि उनका फैमिली बैकग्राउंड तो कश्मीरी है? इस पर शाह रुख खान ने लिखा है, 'मेरा पूरा विश्व परिवार है। किसी के नाम से नाम नहीं होता। काम से नाम होता है। छोटी बातों में मत पड़ो प्लीज।' शाह रुख खान ने नए वर्ष के अवसर पर फैंस से बातचीत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।