Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar ने फिल्म 'गोरखा' से हटने का लिया निर्णय, अब फिल्म में नहीं बनेंगे मेजर जनरल इयान कार्डोजो

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 06:52 PM (IST)

    Akshay Kumar Not In Gorkha अक्षय कुमार की फिल्म गोरखा को लेकर खबर आई है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म में काम नहीं करने का निर्णय लिया है। वह नहीं चाहते कि फिल्म की कहानी में छेड़छाड़ की जाए।

    Hero Image
    Akshay Kumar Not In Gorkha: अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Not In Gorkha: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने जानकारी दी है कि उन्होंने आनंद एल राय की आगामी फिल्म गोरखा नहीं करने का निर्णय लिया है। गोरखा भारतीय सेना के मेजर जनरल रहे इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित थी। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म गोरखा मेजर जनरल इयान कार्डोजो की बायोपिक थी। यह 1971 के युद्ध पर आधारित थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने फिल्म गोरखा से हटने का निर्णय लिया है

    अक्षय कुमार ने फिल्म गोरखा से हटने का निर्णय लिया है। इस फिल्म का प्रोडक्शन अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ था। लोग इस फिल्म से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए उत्सुक थे। इसके पीछे कारण यह है कि इस फिल्म का पोस्टर काफी धमाकेदार बनाया गया था।

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को फैन ने दी सलाह, कहा, 'पठान ऑलरेडी डिजास्टर हैं, रिटायरमेंट ले लो', मिला ये जवाब

    अक्षय कुमार भारतीय सेना के जवानों का बहुत सम्मान करते हैं

    हालांकि अब खबर आ रही है कि इस फिल्म को रोक दिया गया है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी एचटी को दी है। उन्होंने कहा, '1971 के युद्ध के दौरान इयान कार्डोजो के साथ काम कर चुके कई जनरल से संपर्क किया गया, जिन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर कई प्रश्न उठाएं है। अक्षय भारतीय सेना के जवानों का बहुत सम्मान करते हैं। इसके चलते वे ऐसी कहानी से नहीं जुड़ना चाहते, जिसे लेकर आगे कोई विवाद हो।'

    यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan को 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान आईं थीं मरने वाली फीलिंग, अब किया खुलासा

    मेजर जनरल इयान कार्डोजो ने खुकरी से अपना पैर काट लिया था

    गौरतलब है कि मेजर जनरल इयान कार्डोजो ने खुकरी से अपना पैर काट लिया था, जब उनका पैर 1971 के युद्ध में एक लैंड लाइन पर पड़ गया था। फिल्म को लेकर जब आनंद एल राय से बात की गई थी, तब उन्होंने कहा था कि वे फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं और फिल्म की स्टोरी पूरी होने पर ही शूटिंग शुरू करेंगे। अक्षय कुमार के प्रवक्ता से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या अभिनेता गोरखा में काम नहीं कर रहे हैं। इस पर उनकी प्रवक्ता ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने आगे की जानकारी नहीं दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)