Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Richest Singers: बॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके पाकिस्तान सिंगर्स और उनकी कुल संपत्ति

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 06:15 PM (IST)

    संगीत कोई जाति धर्म भाषा या सरहद नहीं जानता। यही वजह है कि भारत में जितना प्यार बॉलीवुड सिंगर्स को मिला उतना ही प्यार पाकिस्तानी सिंगर्स को भी दिया जाता है। आतिफ अस्लम और राहत फतेह अली खान की भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। आज आपको कुछ ऐसे पॉपुलर पॉकिस्तानी सिंगर्स के बारे में बताएंगे जिनकी कमाई आपको चौंकाकर रख देगी।

    Hero Image
    राहत फतेह अली खान और आतिफ अस्लम (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ महान गायकों को जन्म दिया है। इन लोगों ने अपने संगीत से दर्शकों के दिल में गहरी जगह बनाई। टॉप कव्वालियों से लेक चार्ट टॉपिंग गानों तक इन कलाकारों ने हमें कुछ बेहतरीन गानें दिए हैं। लेकिन इन सबमें सबसे अमीर कौन है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतिफ अस्लम, राहत फतेह अली खान आदि ने गानों और कंसर्ट्स के जरिए करोड़ों रुपये कमाए हैं। इनका लक्जरी लाइफस्टाइल, महंगी कारें देखकर किसी की भी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। आज आपको ऐसे ही कुछ पाकिस्तानी सिंगर्स के बारे में बताएंगे।

    आतिफ असलम

    आतिफ असलम ने पाकिस्तान और भारत में कई गाने रिकॉर्ड किए हैं। उनके गानों को बॉलीवुड में भी खूब पसंद किया जाता है। वह सबसे अमीर गायकों में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 270 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।

    यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड स्टार संग 'सनम तेरी कसम' की 'सरू' को करनी है फिल्म, पाकिस्तान की मावरा ने कहा- 'नफरत के दम पर...'

    राहत फतेह अली खान

    राहत फतेह अली खान पाकिस्तान म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने संगीतकार हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी कई गाने गाए हैं। मिर्ची डॉट इन की रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 200 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।

    अताउल्लाह खान

    अताउल्लाह खान का करियर शानदार रहा है। उन्होंने सात भाषाओं में 50,000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं। उनकी इन्हीं उपलब्धियों की वजह से उन्हें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। उनकी कुल संपत्ति 120 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।

    अली जफर

    अली जफर एक जाने माने सिंगर, सॉन्ग राइटर, मॉडल, एक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और पेंटर हैं। के रूप में चमकते हैं। वह पाकिस्तान के सबसे अमीर गायकों में से एक हैं और उनकी कुल संपत्ति 90 करोड़ पाकिस्तानी रुपये बताई गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar)

    शफकत अमानत अली

    शफकत अमानत अली ने लॉलीवुड और बॉलीवुड में कई चार्टबस्टर गाने गाए हैं। कई वेब अनुमानों के अनुसार, वह पाकिस्तान के सबसे अमीर गायकों में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति PKR 85 करोड़ है।

    फरहान सईद उर्दू

    पाकिस्तानी बैंड जाल के पूर्व प्रमुख गायक फरहान सईद उर्दू और पाकिस्तानी संगीत में अपने योगदान और नाटक "दे इजाज़त जो तू" में अपने अभिनय की शुरुआत के लिए जाने जाते हैं। उनकी कुल संपत्ति 60 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।

    यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तान की सिंगर ने इंदिरा गांधी को किया मना, लेकिन खुशी-खुशी सुनाया राजीव गांधी को गाना