Athiya Shetty-KL Rahul: जानें कैसे हुई थी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की लव स्टोरी की शुरुआत, 4 साल तक किया डेट
Athiya Shetty-KL Rahul Love Story मुंबई ये दूर खंडाला में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल संग शादी करने जा रही है। यहां शादी एक्टर के फार्म हाउस पर हो रही है। सोशल मीडिया पर लगाता इस वेडिंग के अपडेट सामने आ रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Athiya Shetty-KL Rahul Love Story: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। दो अलग-अलग बड़ी फील्ड के सितारे अपना घर बसा चुके हैं। कई एक्ट्रेसेस ने क्रिकेटर्स के साथ अपने जीवन की शुरुआत की है और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल से आज यानी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
ये कपल मुंबई ये दूर खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लेगा, जिसमें बॉलीवुड और देश की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। ऐसे में अब फैंस इस कपल की लव स्टोरी जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिरकार इस दोनों की लव-स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई।
कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी दोनों की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2019 में अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात हुई थी और दोनों की इस मुलाकात को इनके कॉमन फ्रेंड ने खास बनाया था। कहा जाता है कि पहली मुलाकात में दोनों को एक-दूसरे की कंपनी पसंद आ गई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
चार सालों से कर रहे थे डेट
हालांकि इस कपल ने कभी मीडिया के सामने अपने प्यार को कबूल नहीं किया, लेकिन दोनों के रिश्ते की अफवाह तब तेज हो गई जब अथिया और राहुल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाइयां दी थी। इसके बाद साल 2021 में एक्ट्रेस राहुल की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उनके साथ नजर आई थी। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी।
साल 2021 में लगाई थी रिश्ते पर मुहर
अथिया ने जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेडी लव को रोमांटिक अंदाज में विश किया था, जिसके बाद दोनों अहान शेट्टी की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग के दौरान साथ नजर आए थे। इसके बाद से यह कर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने प्यार का इजहार करता नजर आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।