Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Athiya-KLRahul Wedding: इस डिजाइनर का लहंगा पहन राहुल की दुल्हन बनेंगी अथिया, साउथ इंडियन स्टाइल में होगा खाना

    Athiya Shetty-KL Rahul Wedding 23 जनवरी को अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं। अब इस कपल के आउटफिट और शादी के मुहूर्त का खुलासा हुआ है ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 23 Jan 2023 11:25 AM (IST)
    Hero Image
    Athiya Shetty, KL Rahul, Sunil Shetty, Athiya Shetty Wedding, KL Rahul Wedding, Sabyasachi Lehenga, South Indian Food

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: सालों की डेटिंग के बाद आज यानी 23 जनवरी को अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं। परिवार और करीबी दोस्तों के मौजूदगी में यह कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। सोशल मीडिया पर लगातार इस वेडिंग की अपडेट सामने आ रही हैं। वहीं अब इस कपल के आउटफिट और शादी के मुहूर्त का खुलासा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्यासाची का लहंगा पहनेंगी एक्ट्रेस

    ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपनी शादी में बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर सब्यासाची के आउटफिट पहनेंगे। इस खास दिन के लिए इस कपल ने व्हाइट और गोल्डन कलर की वेडिंग ड्रेस को फाइनल किया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि अथिया लहंगा पहनेंगी या फिर साड़ी।

    ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में होगा खाना

    ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी में मेहमानों को प्लेट्स में नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा। ये कपल आज शाम 4 बजे सात फेरे लेंगे। इतना ही नहीं शाम 6:30 बजे के करीब ये कपल पैपराजी से मुलाकात भी करेगा। कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में हो रही है।

    कल हुई थी मेहंदी और संगीत सेरेमनी

    रविवार को इस कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल हो रहे हैं। इस पार्टी में शाह रुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग और मुझसे शादी करोगी गाना बजता नजर आया है। अंदर कुछ लोग डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसी का चेहरा साफ तरह से नजर नहीं आया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by @varindertchawla

    यह भी पढ़ें- Athiya-KL Rahul Wedding: संगीत सेरेमनी में बेशरम रंग से लेकर हम्मा हम्मा गानों पर सेलेब्स ने किया जमकर डांस

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने पठान की रिलीज से पहले फैंस को दिया सरप्राइडज, बालकनी में आकर की मुलाकात