Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने पठान की रिलीज से पहले फैंस को दिया सरप्राइडज, बालकनी में आकर की मुलाकात

    Shah Rukh Khan New Video रविवार रात शाह रुख खान ने अपने घर मन्नत की बालकनी में जाकर फैंस से मुलाकात की जिसका वीडियो एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ है। एक्टर ने मुलाताक के साथ-साथ लोगों से माफी भी मांगी।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 23 Jan 2023 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan, Pathaan, Mannat, ShahRukh Khan Mannat Fans, Pathaan Advance Booking, Deepika Padukone, John Abraham

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Shah Rukh Khan New Video: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में दर्शकों के बीच इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में शाहरुख ने भी फैंस को शानदार सरप्राइज देकर हैरान कर दिया है। दरअसल, देर रात शाहरुख ने अपने घर मन्नत की बालकनी में जाकर फैंस से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मन्नत' के बाहर इकट्ठा हुए शाह रुख खान के फैंस

    यूं तो शाह रुख अपने हर बर्थडे और ईद के मौके पर ही फैंस से मन्नत की बालकनी में जाकर मुलाकात करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नजारा 22 जनवरी की रात को भी देखने को मिला। फैंस की भारी भीड़ 'मन्नत' के बाहर इकट्ठा हो गई ताकि शाहरुख को उनकी फिल्म 'पठान' की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दे सके। ऐसे में अब एक्टर अपने फैंस की बात न माने यह तो नहीं हो सकता।

    एक्टर ने लोगों से मांगी माफी

    इस वीडियो को एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है, जिसमे देखा रहा है कि शाह रुख बालकनी में खड़े होकर हाथ जोड़ते हुए अपने फैंस का अभिवादन करते है। वहीं फैंस के लिए वह अपना आइकॉनिक पोज भी करते हैं। किंग खान को देख भीड़ ने जोर-जोर से सीटियां मारी और 'शाहरुख खान' चिल्लाने लगे।

    इस वीडियो के साथ एक प्यारा कैप्शन शेयर करते हुए लिखा, एक प्यारे रविवार की शाम के लिए धन्यवाद... सॉरी लेकिन मुझे उम्मीद है कि लाल गाड़ी वालों ने अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली थी। #पठान के लिए अपने टिकट बुक करें और मैं आपको वहां देखूंगा।

    फिल्म में दिखेगा एक्टर का एक्शन अंदाज

    इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में शाह रुख खान का शानदार एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा। वहीं उनका साथ डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा और गौतम रोडे देंगे। खबरों की माने तो सलमान खान कैमियो किरदार में नज़र आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Athiya-KL Rahul Wedding: संगीत सेरेमनी में बेशरम रंग से लेकर हम्मा हम्मा गानों पर सेलेब्स ने किया जमकर डांस

     

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पति निक और बेटी मालती संग यूं मनाया अपना संडे, शेयर की फैमिली फोटो