Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Athiya-KL Rahul Wedding: संगीत सेरेमनी में बेशरम रंग से लेकर हम्मा हम्मा गानों पर सेलेब्स ने किया जमकर डांस

    23 जनवरी को एक्ट्रेस अथिया शेट्टी संग शादी परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। 22 जनवरी को अथिया और केएल राहुल की संगीत और मेहंदी सेरिमनी हुई। अथिया और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस पर होने जा रही है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 23 Jan 2023 09:47 AM (IST)
    Hero Image
    KL Rahul, Athiya Shetty, KL Rahul Wedding, Athiya Shetty Wedding, Athiya And KL Rahul Sangeet Ceremony

     नई दिल्ली, जेएनएन। Athiya Shetty-KL Rahul Sangeet Ceremony: क्रिकेटर केएल राहुल आज अपनी दुल्हनिया लेकर आने वाले हैं। 23 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी संग शादी परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। अथिया और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस पर होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी को लेकर काफी बज बना हुआ है। 22 जनवरी को अथिया और केएल राहुल की संगीत और मेहंदी सेरिमनी हुई, जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां पहुंचीं।

    संगीत सेरेमनी में बजा बेशरम रंग

    सोशल मीडिया पर वेडिंग वेन्यू की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमे फार्म हाउस को खूबसूरत लाइटों और फूलों से सजाया गया है। इतना ही ही शाह रुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग बजता नजर आ रहा है। अंदर कुछ लोग डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसी का चेहरा साफ तरह से नजर नहीं आ रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by @varindertchawla

    कपल की संगीत सेरिमनी में शामिल हुए कई सितारें

    संगीत सेरिमनी का यह फंक्शन देर रात तक चला है। इस दौरान कई फिल्मी सेलेब्स और क्रिकेटर भी शामिल हुए। जाने-माने फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा, क्रिकेटर वरुण आरोन, ऋतिक भसीन, पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल भी इस पार्टी का हिस्सा रहे। खबरों की माने तो एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला इस पार्टी में शामिल हुए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)

    सुनील शेट्टी ने की थी मीडिया से मुलाकात

    रविवार को सुनील शेट्टी ने अपने फार्म हाउस से बाहर आकर मीडिया से मुलाकात भी की थी। उन्होंने वहां मौजूदा पैपराजी से कहा था कि  शादी के बाद वह बेटी अथिया और केएल राहुल को पैपराजी  से मिलवाएंगे। उन्होंने कहा, 'मैं कल लेके आता हूं बच्चों को। आपने जो प्यार दिखाया है, उसके लिए बहुत-बहुत थैंक यू।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    खूबसूरत लाइट और फूलों से फार्म हाउस

    रस्मों और फंक्शन के लिए सुनील शेट्टी के फार्म हाउस को खूबसूरत लाइटों और फूलों से सजाया गया है। वेडिंग थीम को व्हाइट रखा गया है। 

    यह भी पढ़ें- Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs 9 Winner: शो की वनर बनी ये नन्ही कंटेस्टेंट, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला लाखों का चेक

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पति निक और बेटी मालती संग यूं मनाया अपना संडे, शेयर की फैमिली फोटो