Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs Winner: शो की विनर बनी ये नन्ही कंटेस्टेंट, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीता लाखों का चेक

    Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs 9 Winner सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 को अपना विजेता मिल चुका है। शो में देशभर से आए नन्हें कंटेस्टेंट अपने टैलेंट के दम पर जीतने की जद्दोजहद पिछले तीन महीने से कर रहे थे।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 23 Jan 2023 08:55 AM (IST)
    Hero Image
    Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs 9 Winner, Instagram Zee TV

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs 9 Winner: टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 को अपना विनर मिल चुका है। टैलेंटेड बच्चों की खूबसूरत आवाज से सजा ये शो पिछले तीन महीनों से टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा था। महीनों के संघर्ष के बाद आखिरकार एक लिटिल चैंप ने शो जीतकर चमचमाची ट्रॉफी अपने नाम की और लाखों का चेक जीतकर घर ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम के साथ किचन में हुआ हादसा? चीखते-चिल्लाते हुए बेहाल हुईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

    इस कंटेस्टेंट ने जीता शो

    सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 के फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई। इनमें हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे का नाम शामिल है। वहीं, विनर की बात करें तो सा रे गा मा पा सीजन 9 की ट्रॉफी 9 साल की नन्ही जेटशेन डोहना लामा ने उठाई। जबकि, फर्स्ट रनरअप हर्ष सिकंदर और सेकेंड रनरअप न्यानेश्वरी घाडगे बने।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee TV (@zeetv)

    शानदार था ग्रैंड फिनाले

    सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 के ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज किया गया है। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने ह्यूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया तो वहीं, शो के सभी टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी। जैकी श्रॉफ और अनु मलिक बतौर गेस्ट शो में पहुंचे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee TV (@zeetv)

    जजेस ने भी किया परफॉर्म

    सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 को बॉलीवुड के दो दिग्गज सिंगर्स नीति मोहन और शंकर महादेवन जज कर रहे थे। ग्रैंड फिनाले में इन दोनों ने भी अपनी सुरीली आवाज में गाना गा कर समां बांध दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee TV (@zeetv)

    विनर को मिला लाखों का चेक

    सा रे गा मा पा के इस सीजन को जेटशेन डोहना लामा ने जीतकर हर किसी से सराहना बटोरी। चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ जेटशेन को इनाम के रूप में लाखों का चेक भी दिया गया। सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 की इनाम राशि 10 लाख रुपये है।  

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पति निक और बेटी मालती संग यूं मनाया अपना संडे, शेयर की फैमिली फोटो