Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘कुछ हुआ है क्या…’ Ashneer Grover ने सलमान खान से फिर लिया पंगा, विवादित बयान के बाद किया लेटेस्ट पोस्ट

    अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अक्सर चर्चा में रहते हैं। भारत पे के को-फाउंडर अशनीर को बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में देखा गया था। जब सलमान खान ने अशनीर से उनके बारे में नेगेटिव बातें करने के लिए नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद अब एक बार फिर अशनीर ने सलमान को लेकर विवादित बयान दे दिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 02 Feb 2025 05:56 PM (IST)
    Hero Image
    अशनीर ग्रोवर ने पोस्ट शेयर कर फिर लिया सलमान खान से पंगा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन आया, तो सबसे ज्यादा चर्चा में एक शार्क आए थे। वह कोई और नहीं, भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर थे। बड़बोलेपन के लिए वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान ने अशनीर ग्रोवर को उनके कुछ नेगेटिव कमेंट्स याद दिलाए थे। इसके बाद अब एक बार फिर अशनीर ने सलमान पर निशाना साध दिया है। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर उन्होंने पहला पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIT कुरुक्षेत्र में अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस का जिक्र छेड़ते हुए सलमान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'फालतू का पंगा मुझसे लेकर अपना कॉम्पटीशन बढ़ा दिया। मुझे बुलाया गया, तो मैं शांति से चला गया। अब बुलाकर ड्रामा क्रिएट कर रहे हैं। अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं, आपका नाम भी नहीं जानता। अबे जब नाम ही नहीं जानता था तो बुलाया ही क्यों था?'

    उर्फी जावेद ने दिया अशनीर का चैलेंज

    सोशल मीडिया पर अशनीर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान के फैंस तो अशनीर को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। उर्फी जावेद ने भी अशनीर की वीडियो पर तंज कसते हुए कमेंट किया। सोशल मीडिया सेंसेशन और बिग बॉस ओटीटी 1 की फेम उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हिम्मत है तो अब ये सब सलमान के सामने बोलकर दिखा।'

    ये भी पढ़ें- Shark Tank 4: कैसे बनें बिजनेस टाइकून? शार्क टैंक इंडिया 4 में मिलेंगे आइडियाज, OTT पर यहां होगा स्ट्रीम

    अशनीर ने पोस्ट में किया सवाल

    सलमान खान के बारे में दी गए बयान पर अशनीर का ट्रोल भी किया जा रहा है। वहीं, एक्टर के हेटर्स उनका समर्थन भी कर रहे हैं। इस पूरे विवाद के बाद अशनीर ग्रोवर ने पहला पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपना एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में सवाल किया, 'सोशल मीडिया पर कुछ हुआ है क्या?'

    View this post on Instagram

    A post shared by Ashneer Grover (@ashneer.grover)

    सलमान के ना पहचानने पर अशनीर का पलटवार

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अशनीर ने यह भी बताया है कि अगर आप मेरी कंपनी के एंबेसडर थे, तो हो ही नहीं सकता कि आप मुझे न पहचानते हो। मैं कंपनी इस तरह से चलाता हूं कि हर चीज को मुझसे होकर गुजरना पड़ता है। 

    Photo Credit- Instagram

    भारत पे के ब्रांंड एंबेसडर रहे थे सलमान खान

    बता दें कि अशनीर ग्रोवर की कंपनी भारत पे का ब्रांड एंबेसडर साल 2019 में अशनीर ग्रोवर को बनाया गया था। वहीं, साल 2022 में अशनीर ने दावा किया कि सलमान की टीम 7 करोड़ मांग रही थी, लेकिन उन्होंने 4.5 करोड़ में ही डील को कंफर्म कर दिया था। इतना ही नहीं, अशनीर ने कहा था कि शूट के दौरान सलमान ने उनके साथ फोटो नहीं करवाया था। 

    ये भी पढ़ें- 'अबे नाम नहीं जानता तो...', Salman Khan पर भड़के Ashneer Grover, उर्फी जावेद ने कहा- 'उनके सामने बोल के दिखा'