'अबे नाम नहीं जानता तो...', Salman Khan पर भड़के Ashneer Grover, उर्फी जावेद ने कहा- 'उनके सामने बोल के दिखा'
बिजनेस टाइकून अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पर निशाना साधा है। बिग बॉस 18 के मंच पर अशनीर आए थे जहां सलमान ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया थ। अब बिजनेसमैन ने सल्लू मियां को लेकर बयान दिया है और खुद को उनका कॉम्पटीशन बताया है जिस पर उर्फी जावेद ने रिएक्ट किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत पे के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में जज के रूप में नजर आ चुके अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इन दिनों चर्चा में आ गए हैं। इसकी वजह उनका अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को लेकर दिया गया बयान है। उन्होंने एक इवेंट में सलमान को अपना कॉम्पटीशन बताया है।
दरअसल, अशनीर ग्रोवर बिग बॉस सीजन 18 में बतौर गेस्ट बनकर आए थे। पहले तो शो में सलमान ने अशनीर को पहचानने से इनकार कर दिया था और बाद में उन नेगेटिव स्टेटमेंट्स का जिक्र किया जो बिजनेसमैन ने अभिनेता के बारे में बोले थे। दोनों के बीच थोड़ी बहस भी हुई। अब न पहचानने के लिए अशनीर ने उन पर निशाना साधा है।
सलमान पर अशनीर ने कसा तंज
NIT कुरुक्षेत्र में अशनीर ग्रोवर ने सलमान खान के बारे में कहा, "फालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पटीशन खड़ा किया उसने। मैं तो शांति से गया था जब मेरे को बुलाया। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम ही नहीं पता। अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?"
यह भी पढ़ें- शो से बाहर आते ही Ashneer Grover ने खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की पोल पट्टी, तारीफ में भी कसा तंज
Bhai same baat show par uske samne bol dete @Ashneer_Grover pic.twitter.com/N8Mfdi0fXs
— Pulkit (@am_pulkit) February 1, 2025
सलमान के न पहचानने पर उठाया सवाल
अशनीर ने आगे कहा, "और एक बात मैं बता देता हूं। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे से बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। मैं भी कमीनो की तरह कंपनी चलाता हूं। हर चीज को मुझसे होकर गुजरना पड़ता था।"
उर्फी जावेद ने किया रिएक्ट
सलमान खान को लेकर अशनीर ग्रोवर के तंज कसने पर सोशल मीडिया सेंसेशन और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की कंटेस्टेंट रह चुकीं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अशनीर का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बस अब ये सब सलमान के सामने बोल के दिखा! यह इंसान सलमान का कॉम्पटीशन है?"
बता दें कि साल 2019 में अशनीर ग्रोवर की कंपनी भारत पे का ब्रांड एंबेसडर सलमान खान को बनाया गया था। 2022 में उन्होंने खुलासा किया था कि सलमान की टीम इसके लिए 7 करोड़ की डिमांड कर रही थी। बाद में डील 4.5 करोड़ में फिक्स हुई। हालांकि, शूट के दौरान सलमान के उनके साथ फोटो न क्लिक कराने की वजह से अशनीर काफी नाराज हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।