Budget 2024: अशनीर ग्रोवर ने बजट को बताया मीनिंगलेस, हिमाचल को राहत फंड मिलने पर कंगना रनौत ने यूं किया रिएक्ट
आज बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी 3.0 की सरकार में पहला बजट पेश किया। इसमें इनकम टैक्स स्टैंडर्ड डिडक्शन 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप प्रॉपर्टी बेचने सहित कई चीजों पर बजट में बात की गई। बजट 2024 के सामने आने के बाद कुछ सेलेब्रिटीज ने इस पर रिएक्ट करते हुए अपनी बात रखी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 23 जुलाई को बजट पेश किया। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी एनडीए सरकार ने पहला बजट पेश किया। इस बजट में किसान, मेडिकल कॉलेज, युवाओं सहित पूरे देश के लिए बहुत कुछ एलान किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार एक लाख छात्रों को हर साल ई-वाउचर की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही बजट में कई और एलान किए गए, जिसका किसी ने विरोध किया, तो किसी ने खुशी जाहिर की।
अशनीर ग्रोवर ने बताया बोरिंग
शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर ने बजट को बोरिंग बताया है। उन्होंने कहा कि ये बजट मीनिंगलेस है। इस बार ऐसा बजट पेश करने से बेहतर था कि ये कह देते- इस बार मन से नहीं कर रहा- अगली बार देख लेंगे अगर कुछ करना है तो। बल्कि मैं इसकी जगह एक और अंबानी फंक्शन को देख रहा हूं- ये ज्यादा महत्वपूर्ण और समय का सदुपयोग होगा।''
यह भी पढ़ें: 'भारतीयों से बदतर अमेरिकी', कमला हैरिस को कॉल गर्ल बुलाने वालों पर भड़कीं Kangana Ranaut, यूजर्स को लगाई फटकार
कंगना रनौत ने कही ये बात
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीजेपी एमपी बांसुरी स्वराज, रवि किशन और बाकियों के साथ तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'होलसम बजट। पार्लियामेंट बजट सेशन।'
बजट में हिमाचल प्रदेश को राहत फंड की घोषणा की गई है, जहां 2023 में बाढ़ ने यहां काफी कहर बरपाया था। कंगना ने इस पर खुशी जताई है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने की तारीफ
आसनसोल से सांसद शत्रुग्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी बजट में भाषण देने के दौरान का ट्वीट और वीडियो शेयर किया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''बजट सेशन के ओपनिंग डे पर पार्लियामेंट में- मैं ग्रैंड ओथ सेरेमनी में। आप सबको को उसी प्यार और कमिटमेंट के साथ सर्व करने को तैयार हूं। जय हिंद।''
यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया क्यों Sonakshi Sinha को दी थी इंटरफेथ शादी की इजाजत, बेटी की इस बात ने कर दिया था मजबूर