Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rana Daggubati की एक्शन ड्रामा Rana Naidu 2 में नजर आएंगे Youtuber आशीष चंचलानी, क्या होगा उनका किरदार?

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 07:31 PM (IST)

    राणा दग्गुबाती इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। इसका कारण है उनकी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज राणा नायडू सीजन 2 रिलीज होने वाली है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक टीजर वीडियो शेयर किया है जिसमें राणा नायडू और आशीष चंचलानी को एक साथ देखा जा सकता है। अब यूट्यूबर ने भी इसे कंफर्म कर दिया है।

    Hero Image
    राणा दग्गुबाती के साथ नजर आएंगे आशीष चंचलानी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की एक्शन ड्रामा सीरीज, राणा नायडू (Rana Naidu) बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। सीरीज एक बार फिर दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने के लिए मजबूर कर देगी। ये एक मिशन की कहानी है। करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित इस सीरीज का दूसरा सीजन 13 जून से शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार है सीजन 2 का टीजर

    इसके टीजर से एक बात तो साफ हो गई है कि आने वाला सीजन शानदार और हैरतअंगेज होने वाला है। हाल ही में, निर्माताओं ने यह भी घोषणा की कि पॉपुलर एक्टर्स के अलावा, सीजन 2 में लोकप्रिय YouTuber आशीष चंचलानी भी होंगे।

    यह भी पढ़ें: 'लोग हर चीज पर भावुक...'Kamal Hassan के कन्नड़ भाषा विवाद पर पहली बार बोले Rana Daggubati, कहा- माफी की जरूरत नहीं

    नेटफ्लिक्स के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने एक टीजर पोस्ट किया गया है, जिसमें आशीष चंचलानी के आगामी टेलीविजन सीरीज राणा नायडू सीजन 2 में आने की पुष्टि हुई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    धांसू थी आशीष चंचलानी की एंट्री

    अपने सोशल मीडिया चैनलों पर कई वीडियो में अपने नाम आशीष चंचलानी वाइन्स और कॉमेडी स्केच के लिए मशहूर यूट्यूबर से अभिनेता बने आशीष को टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और अन्य लोगों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा जाएगा। वीडियो में,आशीष को काले रंग की टी-शर्ट और बेज रंग की पैंट में देखा जा सकता है। एक्टर काले चश्मे में शानदार एंट्री करते हैं। बाद में, उन्हें एक सीन की झलकियों में दग्गुबाती के साथ भी देखा गया, जिससे उनके फैंस की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।

    इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया वीडियो

    वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- कल आशीष चंचलानी की एंट्री और एक्शन की गारंटी पक्की। राणा नायडू को 13 जून को केवल नेटफ्लिक्स पर देखें।" फाइनल प्रीमियर से पहले एक और टीजर रिलीज किया जा सकता है। इस टीजर को अशीष चंचलानी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। उन्होंने लिखा एकमात्र राणा दग्गुबाती के साथ। इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी बनाया।

    पत्नी के तौर पर नजर आएंगी सुरवीन

    इससे पहले, जब सीरीज का ट्रेलर शेयर किया गया था। इसमें दग्गुबाती के किरदार को दिखाया गया था जो अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना ‘अंतिम काम’ करता है। सीरीज में सुरवीन चावला उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: Rana Naidu 2 Teaser: राणा दग्‍गुबाती इस धांसू सीरीज से करेंगे कमबैक, अर्जुन रामपाल की मौजूदगी लूट लेगी महफिल

    comedy show banner
    comedy show banner