Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Umrao Jaan Screening: 'मेरा गला दबा रही है', 91 साल की आशा भोसले और Rekha का वीडियो हुआ वायरल

    "उमराव जान" को 44 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है। मुंबई में हुई इसकी स्क्रीनिंग में रेखा और आशा भोसले मौजूद थीं, जहां आशा ताई ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस दौरान रेखा और आशा भोसले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आशा ताई गाना गाते हुए दिख रही हैं। कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस खास स्क्रीनिंग में शिरकत की।  

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 27 Jun 2025 04:05 PM (IST)
    Hero Image

    आशा भोसले को संभालती दिखीं रेखा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1981 में रिलीज हुई रेखा और फारुख शेख स्टारर फिल्म 'उमराव जान' आज भी उतनी ही फ्रेश लगती है। इस फिल्म ने एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को वह स्टारडम दिया, जो अभिनेत्री डिजर्व करती थीं। पीरियड म्यूजिकल ड्रामा फिल्म के 'दिल चीज क्या है' से लेकर 'इन आंखों की मस्ती के' जैसे गाने आज भी लोग बजाते हैं और उस पर दिग्गज अभिनेत्री के स्टेप्स कॉपी करने की कोशिश करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    44 साल पहले रिलीज हुई अब 'उमराव जान' की वहीं पुरानी यादें मेकर्स एक बार फिर से जीने को तैयार हैं। आज मां और कन्नप्पा के साथ इस फिल्म को भी थिएटर में री-रिलीज किया गया है। एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में हुई, जिसमें सबकी फेवरेट सिंगर आशा ताई ने अपनी आवाज से ऐसा समां बांधा कि हर कोई उसमें खो गया। इस इवेंट से रेखा और आशा भोसले की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। 

    गाना गाने में आशा भोसले ने शुरुआत में किया थोड़ा संघर्ष

    उमराव जान की स्क्रीनिंग के दौरान आशा भोसले स्टेज पर आई और उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने कल्ट फिल्म का गाना 'ये क्या जगह है दोस्तों' गाना शुरू किया, इस दौरान रेखा ने उन्हें गले से पकड़ा हुआ था, जहां जोक में आशा ताई ने कहा, 'ये मेरा गला दबा रही है'। जिसे सुनकर रेखा भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं। 

    यह भी पढ़ें: Umrao Jaan Re-Release: बड़े पर्दे पर फिर दस्तक देगी रेखा की ‘उमराव जान’, काजोल की इस फिल्म से होगा क्लैश

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Just Too Filmy (@justtoofilmy)

    रेखा के साथ इस दौरान मंच पर फिल्म के डायरेक्टर मुजफ्फर अली भी मौजूद थे। जब आशा भोसले को माइक पकड़ने में दिक्कत होने लगी, तो रेखा ने उनका हाथ थाम लिया। हालांकि, बाद में उन्होंने ऐसे सुर लगाए कि बस वहां पर मौजूद सितारे भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए।

    फैंस ने भी वीडियो पर लुटाया खूब प्यार

    रेखा और मशहूर सिंगर का ये वीडियो देखने के बाद फैंस खुद की एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये आज भी दिल जीत लेती हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "रेखा जी आपने उन्हें इतना टाइट पकड़ा है, वह गाना कैसे गाएंगी"। 

    rekha

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इनकी आवाज अभी भी पहले की तरह ही है"। आशा भोसले के अलावा आलिया भट्ट, सिम्मी ग्रेवाल, अनिल कपूर, नुसरत भरूचा, खुशी कपूर, सनी कौशिक, जितेंद्र, कबीर बेदी, राज बब्बर, राकेश रोशन, जॉनी लीवर, सिंगर अदनान सामी, मीरा कपूर, तब्बू जैसे तमाम सितारे स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। 

    यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rekha: इन फिल्मों की वजह से रातोंरात स्टार बनीं रेखा, एकाएक पलटी थी किस्मत, मिला तगड़ा स्टारडम