Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Umrao Jaan Re-Release: बड़े पर्दे पर फिर दस्तक देगी रेखा की ‘उमराव जान’, काजोल की इस फिल्म से होगा क्लैश

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 06:50 PM (IST)

    बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा बेहतरीन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। अब अभिनेत्री अपनी एक पुरानी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी कर चुकी हैं। इस फिल्म का नाम उमराव जान (Umrao Jaan Re-Release) है जो 44 साल पहले रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं कि अब फिल्म को दोबारा कब सिनेमाघरों में आप देख पाएंगे।

    Hero Image
    उमराव जान फिल्म सिनेमाघरों में होगी री-रिलीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में फिल्मों के री-रिलीज का चलन खत्म होने वाला नहीं है। सनम तेरी कसम से लेकर कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें दूसरा मौका मिलने के बाद दर्शकों का ज्यादा प्यार मिला है। लेकिन कुछ पुरानी फिल्में सिनेमा लवर्स ओटीटी पर भी बार-बार देखना पसंद करते हैं। इनकी लिस्ट में दिग्गज अभिनेत्री रेखा की फिल्मों का नाम भी शामिल किया जाता है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है। आज के यूवा दर्शक भी उनकी एक्टिंग से खास लगाव महसूस करते हैं। अब एक्ट्रेस की एक हिट फिल्म को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेखा की 44 साल पुरानी फिल्म होगी री-रिलीज

    करीब 44 साल बाद रेखा की एक हिट और शानदार फिल्म को सिनेमाघरों में उतारने का फैसला मेकर्स ने लिया है। इस मूवी में उन्होंने एक तवायफ का रोल निभाया था। इसकी भूमिका निभाने के बाद एक्ट्रेस ने यह साबित कर दिया था कि हर तरह के किरदार को वह बखूबी निभा सकती हैं।

    साल 1981 में रिलीज हुई 'उमराव जान' की गिनती रेखा की शानदार फिल्मों में की जाती है। अब सालों बाद एक बार फिर पर्दे पर लोगों को इस फिल्म को देखने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं इसकी री-रिलीड डेट का एलान भी हो चुका है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Horror Movies: हिंदी सिनेमा में बदलता हॉरर फिल्मों का दौर, ट्रेंड फॉलो करते-करते कहां आ गए हम?

    काजोल की फिल्म से होगा क्लैश

    बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपकमिंग फिल्म मां को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें वह अपनी बेटी का बचाव करने के लिए शैतान से भिड़ने के लिए भी तैयार हो जाती हैं। बता दें कि यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसी दिन रेखा की फिल्म भी दस्तक देगी। ऐसे में इन दोनों फिल्म का क्लैश होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसका असर काजोल की फिल्म के कलेक्शन पर पड़ता है या नहीं।

    Photo Credit- IMDb

    उमराव जान फिल्म के बारे में बता दें कि इसमें रेखा के अलावा, फारुख शेख, नसीरुद्दीन शाह और राज बब्बर जैसे सितारों ने काम किया था। ओटीटी की बात करें, तो इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर घर बैठे भी देख सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'जो ईमानदार हैं वह...', Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर क्या बोले Ajay Devgn?

    comedy show banner
    comedy show banner