'ये झूठ है...' मीडिया में उड़ी Asha Bhosle के निधन की खबर, बेटे ने सामने आकर दी सफाई
सोशल मीडिया पर बीते दिनों किसी ने आशा भोसले के निधन की अफवाह फैला दी। इस खबर के बाद से उनके फैंस और प्रशंसक हैरान रह गए। यह सब तब शुरू हुआ जब शबाना शेख नाम की एक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें आशा भोसले की एक माला वाली तस्वीर के साथ एक झूठा कैप्शन दिया गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लिजेंड्री सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) के फैंस उस समय सदमे में आ गए जब एक वायरल फेसबुक पोस्ट में उनके बारे में झूठा दावा किया गया। इसमें कहा गया कि प्रतिष्ठित गायिका का निधन हो गया है। शबाना शेख नाम की एक यूजर द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट में आशा भोसले की एक माला पहने तस्वीर के साथ एक भ्रामक कैप्शन दिया गया था जिसमें उनके निधन की घोषणा की गई थी।
आशा के बेटे आनंद ने क्या कहा?
इस पोस्ट में लिखा गया, "प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले का निधन - एक संगीत युग का अंत (01 जुलाई 2025) हुआ।" अब इन बेबुनियाद अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए, आशा के बेटे आनंद भोसले ने इन दावों को खारिज कर दिया और ईटाइम्स को बताया,"यह झूठ है।"
यह भी पढ़ें- Sonu Nigam ने आशा भोसले के पैर धोकर लिया आशीर्वाद, यूजर्स बोले- नेता बनने से कुछ कदम दूर
रेखा की फिल्म की स्क्रीनिंग में दिखी थीं एक्ट्रेस
कुछ दिन पहले, गायिका ने रेखा की 1981 में आई क्लासिक फिल्म "उमराव जान" की मुंबई में स्क्रीनिंग में शामिल हुईं थीं, जो अब 44 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। इस फिल्म के लिए मूल रूप से आशा भोसले ने पॉपुलर गीत "ये क्या जगह है दोस्तों" गाया था।
गाना गाने की कर रही थी कोशिश
स्क्रीनिंग के दौरान, 91 वर्षीय गायिका ने एक बार फिर गाना गाने की कोशिश की, हालांकि उन्हें थोड़ी दिक्कत हो रही थी। रेखा भावुक हो गईं और उन्होंने उन्हें पीछे से गले लगा लिया और उन्हें सहारा देते हुए देखा गया। आशा ने मजाक में कहा,"मेरा गला दबा रही है," जिस पर रेखा हंस पड़ीं। आशा ने 27 जून को अपने पति दिवंगत संगीतकार राहुल देव बर्मन की 85वीं जयंती भी मनाई।
16 साल की उम्र में पहली शादी
बता दें कि आशा भोसले ने 16 साल की उम्र में गणपतराव भोसले से भागकर शादी कर ली थी। उन्होंने अपने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ शादी की और उनके तीन बच्चे हुए। हालांकि, 1960 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद आशा ने 1980 में संगीत निर्देशक-अभिनेता आर.डी. बर्मन से शादी की और 1994 में उनके निधन तक दोनों साथ रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।