Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Article 370: शेहला रशीद ने किया यामी गौतम की फिल्म का रिव्यू, JNU की पूर्व छात्र नेता ने दिए इतने स्टार

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 22 Feb 2024 03:55 PM (IST)

    Yami Gautam की मोस्ट अवेटेड फिल्म आर्टिकल 370 को रिलीज होने में बस कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में हर कोई इस मूवी को लेकर अपना रिव्यू शेयर कर रहा है। अब हाल ही में शेहला रशीद ने भी सोशल मीडिया पर इस मूवी को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने इसमें फिल्म और इसकी कास्ट की जमकर तारीफ की है।

    Hero Image
    फिल्म 'आर्टिकल 370' पर क्या बोलीं शेहला रशीद (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shehla Rashid Reviews Article 370: आदित्य सुहास जांभले के निर्देशन में बनी यामी गौतम स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' शुक्रवार को रिलीज हो रही है। यह मूवी एलान के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब वह इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गयी, जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद भी शामिल हुईं। 

    यह भी पढ़ें: Article 370: जम्मू में पीएम मोदी ने किया यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' का जिक्र, बोले- अब लोगों को सही जानकारी मिलेगी

    'आर्टिकल 370' पर क्या बोलीं शेहला रशीद

    शेहला रशीद खुद कश्मीर से हैं। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) एकाउंट पर फिल्म 'आर्टिकल 370' के इवेंट से जुड़ी का तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह आदित्य धर और अन्य लोगों के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

    फोटो शेयर करते हुए शेहला ने कैप्शन में लिखा, 'कास्टिंग (विशेष रूप से अमित भाई), एक्शन दृश्यों, मजबूत महिला किरदारों और संवेदनशीलता के लिए आदित्य धर की 370 को 4 स्टार्स।

    इसके आगे उन्होंने लिखा, 'बिना तीखी बयानबाजी या वैमनस्य पैदा किए 370 नाम की कागजी दीवार को रक्तहीन तरीके से हटाने की अंदरूनी कहानी बताती है। यामी गौतम को बधाई।

    यामी ने आलोचकों को दिया था करारा जवाब

    वहीं, पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि अगर इसे कोई प्रोपेगेंडा, अंधराष्ट्रवाद जैसे नामों से बुला रहा है, तो जो वर्ग पहले से यह सोचकर या फिर इस तरह की धारणा लेकर सिनेमाघरों में जाता है आप उस फिल्म को कभी भी एंजॉय नहीं कर पाएंगे या फिर फील नहीं कर पाएंगे।

    बता दें कि 23 फरवरी को रिलीज होने वाली इस मूवी को दर्शक सिनेमा लवर्स डे के खास मौके पर सिर्फ 99 रुपये में देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal को फिल्म 'उरी' में कास्ट करना थी बड़ी गलती? Aditya Dhar ने बताया- क्यों 'हीरो' से खुश नहीं थे लोग