Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milan Fernandez Dies: हार्ट अटैक से आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडिस का निधन, अजित कुमार संग कर रहे थे फिल्म

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 07:38 PM (IST)

    Art director Milan Fernandez Passes Away तमिल सिनेमा के आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडिस (Milan Fernandez) के निधन की खबर सामने आ रही हैं। डायरेक्टर का निधन हार्ट अटैक आने का कारण हुआ है। इन दिनों वह अजरबैजान में सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith kumar) की आने वाली फिल्म विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) पर काम कर रहे थे।

    Hero Image
    Art director Milan Fernandez Passes Away Photo Credit X

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Art director Milan Fernandez Passes Away: पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री में एक दुखद खबर सामने आ रही है। दो दिन पहले 'ताल' फेम एक्ट्रेस भैरवी वैद्य के निधन की खबर सामने आई थी। तो वहीं रविवार यानी 15 अक्टूबर को तमिल सिनेमा के आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडिस के निधन की खबर सामने आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजित कुमार संग कर रहे थे काम

    कहा जा रहा है कि डायरेक्टर का निधन हार्ट अटैक आने का कारण हुआ है। इन दिनों वह अजरबैजान में सुपरस्टार अजित कुमार की आने  वाली फिल्म विदामुयार्ची पर काम कर रहे थे। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने डायरेक्टर के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया है कि मिलन का निधन 15 अक्टूबर की सुबह हुआ। उन्हें होटल में सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। वहीं होटल से अस्पताल जाते हुए उनकी मौत हो गई।

    इन सितारों संग किया काम

    मिलन के निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में मातम छा गया है। तमाम फिल्मी हस्तियां उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। मिलन फर्नांडीज का जन्म चेन्नई में हुआ था और उन्होंने 1999 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था। मिलन कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। इसमें अजित कुमार और थलापति विजय और विक्रम का नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Ajith Kumar ने इस शख्स को गिफ्ट की लाखों की बाइक, सोशल मीडिया पर हो रही है एक्टर की तारीफ