Arbaaz Khan Show: सलमान खान की ये हरकत पिता सलीम को बिल्कुल नहीं है पसंद, कहा- इस वजह से खुद का करेगा नुकसान
Arbaaz Khan Show सलमान खान अपने पिता सलीम खान और मां सलमा खान के काफी करीब हैं। हालांकि हाल ही में सलीम खान ने अरबाज के सामने सलमान खान की क्या चीज उन्हें नापसंद है इस बारे में बताया और साथ ही उन्हें ये नसीहत भी दे डाली।
नई दिल्ली, जेएनएन । Arbaaz Khan Show: बतौर राइटर एंड एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान के पिता सलीम खान हिंदी फिल्म सिनेमा का एक बड़ा नाम है। उन्होंने पहली बार अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। अरबाज खान के शो 'द इनविंसिबल' में उनके पिता पहले मेहमान बनकर आए।
सलीम खान ने सलमा खान संग अपनी लव स्टोरी और हेलन संग दूसरी शादी करने से लेकर बॉलीवुड में उनके सफर तक पर तो बात की ही, लेकिन उन्होंने सलमान खान से जुड़ा एक राज भी इस शो पर खोल दिया। सलीम खान ने पहली बार बेटे अरबाज खान के शो पर ये बताया कि उन्हें सलमान खान की क्या हरकत बिल्कुल भी नहीं पसंद हैं।
सलीम खान ने कहा-वह इस वजह से करेगा खुद का नुकसान करेगा
अरबाज खान ने अपने शो में पिता सलीम खान से तीनों बच्चों सलमान खान, अपने और सोहेल खान के करियर को लेकर उनका प्वाइंट ऑफ व्यू जाना। इसके साथ अरबाज खान ने पिता सलीम खान से ये भी पूछा कि क्या कभी उन्हें ये लगा था कि सलमान खान एक दिन इतना बड़ा स्टार बनेगा'।
इस बात का जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा, 'जब मैंने उसकी पहली फिल्म देखी थी, तो मुझे ये लगा था कि इसके अंदर स्टार क्वालिटी है। मगर इसके नेचर को मैं जानता था कि ये किसी चीज को सीरियस नहीं लेता है। मुझे ये यकीन था कि ये शत-प्रतिशत स्टार बनेगा, लेकिन अगर इसे कोई नुकसान भी पहुंचाएगा, तो वो खुद सलमान खान ही होगा'।
सलीम खान ने बेटे सलमान को दी ये नसीहत
सलीम खान ने अपने बेटे अरबाज के सामने अपने दिल की बात रखते हुए कहा, 'सलमान खान का अब भी जितना करियर बाकी है, उसे ये बहुत ही सीरियसली लेना चाहिए'। हालांकि, दबंग खान की तारीफ करते हुए भी उनके पिता पीछे नहीं रहे। उन्होंने अरबाज के सवाल पर कहा, 'बतौर एक्टर उसने खुद में काफी बदलाव लाए हैं।
उसमें आत्मविश्वास भी है, उसने सुल्तान और बजरंगी भाईजान में बहुत ही अच्छा काम किया है'। सलमान खान के करियर में कंट्रीब्यूशन के बारे में पूछने पर सलीम खान ने कहा, 'मेरा बस यही कंट्रीब्यूशन है कि अगर मुझे कुछ सही नहीं लगता तो मैं उसे ये कहता हूं कि ये मत करो'।
आपको बता दें कि सलमान खान अपने घर में अपनी फैमिली के काफी करीब हैं। सलीम खान ने अरबाज खान के शो पर अपने दिल में दबी सारी बातों पर खुलकर बातचीत की।
यहां देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan Show: सलमान खान की तरह सफल नहीं अरबाज और सोहेल, क्या इस बात से निराश होते हैं पिता सलीम खान?
यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan Show: शादीशुदा होते हुए भी सलीम खान ने हेलन को क्यों बनाया हमसफर, सालों बाद खोला ये राज