Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AP Dhillon ने स्टेज पर कर दी ऐसी हरकत, बुरी तरह भड़के फैंस, दिलजीत दोसांझ को बता दिया उनसे बेहतर

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 05:57 PM (IST)

    रैपर एपी ढिल्लों के फैंस उन पर भड़क गए हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने कोचेला 2024 फेस्टिवल में परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया लेकिन कूल बनने के चक्कर नें उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि फैंस को रास नहीं आया और वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। रैपर के वीडियो पर फैंस कमेंट कर उन्हें फटकार लगा रहे हैं।

    Hero Image
    एपी ढिल्लो पर भड़के फैंस, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रैपर एपी ढिल्लों ने फैंस को अपनी कोचेला 2024 फेस्टिवल में परफॉर्मेंस की झलक दिखाई। हालांकि, वाहवाही की बजाय एक्टर बुरी तरह ट्रोल हो गए। वीडियो में एपी ढिल्लों स्टेज पर गिटार बजाते हुए नजर आए, लेकिन लोग तब हैरान रह गए जब उन्होंने स्टेज पर ही पटक-पटक कर अपना गिटार तोड़ डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Salman Khan फायरिंग की घटना के बाद काम पर लौटने को तैयार, सेलेब्स से की गैलेक्सी अपार्टमेंट में न आने की अपील

    बुरी तरह ट्रोल हुए एपी ढिल्लों

    एपी ढिल्लों के फैंस को सिंगर की ये हरकत पसंद नहीं आई। उन्होंने वीडियो पर एपी ढिल्लों को खूब खरी- खोटी सुनाई। एपी ढिल्लों के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "उस चीज की इज्जत करों, जो तुम्हें यहां तक लेकर आई है। ये सिर्फ तुम्हारा और तुम्हारा लॉस है।"

    फैंस को पसंद नहीं आया एपी की हरकत

    दिलजीत दोसांझ का जिक्र करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, यहीं चीज दिलजीत दोसांझ को दूसरों से अलग बनाती है। एक अन्य यूजर ने कहा, "और तुम्हें लगता है कि ऐसा करना अच्छा लग रहा है?" एक और यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा, "फस्ट्रेशन में गिटार तोड़ दिया..!! क्राउड नहीं होगा।"

    यह भी पढ़ें- Salman Khan क्यों नहीं छोड़ते गैलेक्सी अपार्टमेंट का छोटा-सा फ्लैट? 'टाइगर' ने बताई थी भावुक करने वाली वजह

    View this post on Instagram

    A post shared by AP DHILLON (@ap.dhillxn)

    बीते साल बटोरी थी चर्चा

    एपी ढिल्लों ने बीते साल अपने एक पोस्ट के लिए लोगों का ध्यान खींचा था। उन्होंने पॉलिटिकल ग्रुप का कलाकारों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किए जाने पर आवाज उठाई थी। एपी ढिल्लों अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, "मैं सभी सोशल मेनिया से दूर रहने की कोशिश करता हूं, क्योंकि ये मेरे लिए साफ है कि चाहे मैं कुछ भी कहूं या करूं, सब बेकार है... कोई , कहीं न कहीं कहानी को अपनी पसंद के हिसाब से घुमा रहा है और ज्यादा दिक्कत पैदा कर रहा है। एक कलाकार के रूप में अपनी कला पर ध्यान केंद्रित रखना चाहता हूं और वो करना चाहता हूं, जो पसंद है, लेकिन ऐसा करना लगभग असंभव हो गया है।"