Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में लंच डेट पर निकले विराट-अनुष्का, कैंटीन के पूरे स्टाफ के साथ वायरल हुई इस सेलेब कपल की ये फोटो

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो अक्सर ही सोशल मीडिया पर फैंस की तारीफें बटोरती हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने कुछ फोटो शेयर की जिसमें वह विराट और फैमिली के साथ लंच डेट का मजा लेती देखी जा सकती हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 23 Apr 2023 11:30 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Virat Kohli and Anushka Sharma

    नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर ही अपनी क्यूट पिक्चर्स के साथ फैंस को प्यारा सा अपडेट देते रहते हैं। यह कपल कितना ही बिजी क्यों न हो, लेकिन अपने परिवार के लिए वक्त निकाल ही लेता है। फैंस को एक दूसरे के लिए इनका सम्मान काफी पसंद आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में इस कपल ने बेंगलुरु में एक फेमस फूड ज्वाइंट में जाकर एक दूसरे के साथ और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। काम से ब्रेक लेकर परिवार के साथ वक्त बिताने निकले विराट की अनुष्का ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कपल ने इस फूड ज्वाइंट के स्टाफ के साथ भी कुछ फोटो क्लिक कराईं।

    अनुष्का ने शेयर की फोटो

    विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर विराट, अनुष्का के साथ बेंगलुरु के लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने निकले, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने शेयर की है। इन तस्वीरों में अनुष्का की फैमिली भी नजर आ रही है।

    विराट-अनुष्का ने चखा इडली-सांभर का स्वाद

    'सिलिकन वैली ऑफ इंडिया' के नाम से चर्चित बेंगलुरु में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साउथ इंडियन फूड का आनंद लेने के लिए फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेंट्रल टिफिन रूम पहुंचे। इस दौरान सभी ने साउथ इंडियन फूड इडली-डोसा, सांभर और वड़ा जैसे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

    अनुष्का शर्मा ने इस फैमिली आउटिंग की फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पेरेंट्स साथ खड़े नजर आ रहे हैं और अनुष्का उनकी मां के पास खड़ी हैं। इस ग्रैंड लंच के बाद एक्ट्रेस की फैमिली ने आइसक्रीम का भी आनंद लिया।

    स्टाफ के साथ भी क्लिक कराई फोटो

    सेंट्रल टिफिन रूम (सीटीआर) के इंस्टाग्राम पेज से विराट-अनुष्का की कुछ अन्य तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें यह कपल वहां के स्टाफ के साथ पोज देते नजर आ रहा है।

    अनुष्का शर्मा वर्कफ्रंट

    अनुष्का शर्मा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'चकदा एक्सप्रेस' का नाम शामिल है। इस फिल्म में अनुष्का क्रिकेटर झुलन गोस्वामी के रोल में देखी जाएंगी। अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत शाह रुख खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'बैंड बाजा बारात', 'जब तक है जान', आदि कई बड़ी फिल्मों में काम किया।