Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs NZ: नॉट आउट हुए विराट तो अनुष्का की आई जान में जान, वानखेड़े स्टेडियम से कपल का फ्लाइंग किस भी वायरल

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 04:32 PM (IST)

    India vs New Zealand Semifinal भारत बनाम न्यू जीलैंड सेमीफाइनल मैच का क्रेज बी टाउन के सितारों पर भी बढ़ चढ़कर बोलता है। अनुष्का शर्मा कई मौकों पर लाइव क्रिकेट मैच देख चुकी हैं। आज हो रहे सेमीफाइनल मैच में भी एक्ट्रेस ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। वानखेड़े स्टेडियम से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

    Hero Image
    Anushka Sharma and Virat Kohli Photo from India vs New Zealand Semifinal Match

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। India vs New Zealand Semifinal: न्यू जीलैंड के खिलाफ इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैच का क्रेज आम लोगों के साथ ही सेलिब्रिटीज में भी देखने को मिल रहा है। रणबीर कपूर फिल्म एनिमल को प्रमोट करने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, तो वहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी लाइव मैच का लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया वर्सेज न्यू जीलैंड मैच देखने पहुंचीं अनुष्का शर्मा

    प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच अनुष्का शर्मा को वानखेड़े स्टेडियम में देखा गया। एक्ट्रेस यहां टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आईं। साथ ही उन्होंने विराट को कुछ एक्सप्रेशन्स दिए, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोमीफाइनल लाइव मैच के दौरान अनुष्का की विराट को फ्लाइंग किस देते हुए एक फोटो सामने आई है।

    अनुष्का की आई जान में जान

    इसके अलावा एक्ट्रेस के चेहरे पर तब टेंशन के भाव नजर आए, जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ कीवी टीम ने एलबीडब्ल्यू (लेग बिफोर विकेट) को अपील दी। ये घटना भारतीय पारी के नौवें ओवर में घटी थी, जिससे पूरे स्टेडियम में एक वक्त के लिए सन्नाटा छा गया था। दरअसल, टीम साउदी की चौथी गेंद विराट के बल्ले और पैड से टकरा कर चौके के लिए चली गई।

    न्यू जीलैंड की टीम ने इसके बाद विराट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील कर दी। जब इसका रीप्ले देखा गया, तो साफ हो गया कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया है। इसी के साथ थर्ड अंपायर ने विराट को नॉट आउट करार दे दिया। विराट जैसे ही नॉट आउट करार दिए गए, अनुष्का का एक्सप्रेशन चर्चा में आ गया।

    सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में एक्ट्रेस

    अनुष्का शर्मा पिछले कई दिनों से सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे रूमर्स हैं कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हालांकि, विराट या अनुष्का की तरफ से इन खबरों पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: India vs NZ Semi Final: मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे रणबीर कपूर, बताया कौन है उनका फेवरेट क्रिकेटर