Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: विराट ने चटकाया विकेट तो खुशी से झूमीं अनुष्का शर्मा, क्यूट रिएक्शन ने चुराया दिल; Video वायरल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 08:58 AM (IST)

    World Cup 2023 रविवार को भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ नौंवी जीत हासिल की। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ बल्लेबाजी कर अर्ध शतक नहीं बनाया बल्कि सालों बाद गेंदबाजी भी की और एक विकेट लिया। पति को चीयर-अप करने स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा उस वक्त खुशी से झूम उठीं जब विराट ने नीदरलैंड का एक विकेट लिया।

    Hero Image
    विराट कोहली के विकेट लेने से चहक उठीं अनुष्का शर्मा। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023: दिवाली पर बैंगलोर में भारत बनाम नीदरलैंड का वर्ल्ड कप मैच था, जिसमें टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत हासिल की। 'बेस्ट मोमेंट ऑफ द मैच' क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का जीत के बाद का रिएक्शन रहा, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीदरलैंड के खिलाफ भारत पहले बल्लेबाजी की, जिसमें 410 रन बनाकर सामने वाली टीम को 411 का लक्ष्य दिया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्लेबाज को दिवाली का तोहफा देते हुए उनकी गेंदबाजी की मुराद पूरी की। रोहित ने, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार के साथ-साथ खुद भी गेंदबाजी की।

    विराट कोहली के विकेट चटकाने से चहकीं अनुष्का शर्मा

    गेंदबाजी करने सबसे पहले बल्लेबाज विराट कोहली मैदान में उतरे। पार्ट टाइम गेंदबाज विराट ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और दूसरे ओवर में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) का विकेट चटका दिया। इसके बाद सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, बल्कि अनुष्का शर्मा के चेहरे की चमक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। 

    यह भी पढ़ें- कन्फर्म हुई Anushka Sharma की प्रेग्नेंसी! पति Virat Kohli के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर, वीडियो वायरल

    अनुष्का शर्मा के क्यूट रिएक्शन ने लूटी महफिल

    विराट कोहली के विकेट चटकाते ही अनुष्का शर्मा स्टेडियम में खुशी से झूम उठीं। वह दर्शक दीर्घा में बैठकर विराट की जीत का जश्न मनाती हुई नजर आईं। उनके चेहरे की चमक और बड़ी सी स्माइल देख फैंस भी प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटे। इस दौरान अभिनेत्री सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच लोगों ने उनके चेहरे के ग्लो को भी नोटिस किया। अनुष्का और विराट का क्यूट वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by virat loml❤️🪄 (@virushka.heaven)

    प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में अनुष्का शर्मा

    इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। जब से प्रेग्नेंसी की खबरें आई हैं, अनुष्का लाइमलाइट से दूर हैं। बीते दिनों उन्हें बैंगलोर में पति विराट कोहली के साथ स्पॉट किया गया था, जहां वह बेबी बंप छुपाती हुई नजर आई थीं। मालूम हो कि अनुष्का और विराट साल 2021 में एक बेटी के माता-पिता बने थे, जिसका नाम वामिका है।

    यह भी पढ़ें- Anushka Sharma Video: टीम इंडिया की दिवाली पार्टी में अनुष्का शर्मा ने छुपाया बेबी बंप, सूट में लगीं गॉर्जियस