Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli की सफलता के पीछे उनकी पत्‍नी Anushka Sharma हैं, पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर ने की जमकर तारीफ

    पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक ने कहा कि विराट कोहली की सफलता के पीछे उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा हैं। रज्‍जाक ने साथ ही कहा कि कोहली मैदान में जितना खुद को झोंकते हैं कोई पाकिस्‍तानी खिलाड़ी उसका 10 प्रतिशत भी नहीं करता। पूर्व ऑलराउंडर ने विराट कोहली के 49वें शतक पर भारतीय क्रिकेटर की तारीफ करते हुए यह बातें कहीं।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 06 Nov 2023 11:37 AM (IST)
    Hero Image
    अब्‍दुल रज्‍जाक ने कहा कि विराट कोहली की सफलता के पीछे अनुष्‍का शर्मा का हाथ हैं

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। विराट कोहली का वर्ल्‍ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज ने रविवार को वर्ल्‍ड कप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा और अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक ने कहा कि विराट कोहली की सफलता के पीछे उनकी पत्‍नी अनुष्‍क शर्मा का बड़ा हाथ हैं। पाकिस्‍तानी टीवी चैनल पर वर्ल्‍ड कप पैनल का हिस्‍सा बने रज्‍जाक ने मजाक में कहा कि भारतीय बल्‍लेबाज की सफलता के पीछे उनकी पत्‍नी का हाथ हैं।

    विराट कोहली की सफलता के पीछे उनकी पत्‍नी हैं।

    रज्‍जाक ने पाक खिलाड़‍ियों को लताड़ा

    पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक ने विराट कोहली की फिटनेस की तारीफ की और इसी की आड़ में पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों को जमकर लताड़ भी दिया।

    यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar से तुलना पर इमोशनल हो गए विराट कोहली, बोले- मैं उनके जैसा कभी...

    विराट कोहली महानतम क्‍यों हैं? मैं आपको थोड़ा विस्‍तार से बताता हूं। हर कोई पूछता है कि कोहली कैसे वर्ल्‍ड क्‍लास खिलाड़ी बने। मगर वो जितनी मेहनत करते हैं, हमारे पाकिस्‍तान के कोई खिलाड़ी उसका 10 प्रतिशत भी नहीं करते। उनकी फिटनेस देखिए। जिस तरह वो दौड़ते हैं, वो अविश्‍वसनीय हैं। उन्‍हें पता है कि दो को तीन रन में कैसे तब्‍दील करना है।

    आमिर ने बड़ी बात कही

    पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर भी इस पैनल का हिस्‍सा थे। उन्‍होंने कहा कि अगर विराट कोहली कभी जिंबाब्‍वे, नीदरलैंड्स और नेपाल जैसी टीमों के खिलाफ मैच खेले होते तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड अब तक तोड़ चुके होते। आमिर ने इस बहाने पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम पर तंज कसा।

    यह भी पढ़ें: पत्नी Anushka का गाना बजते ही दीवानों जैसे मैदान पर डांस करने लगे Virat Kohli, बर्थडे का ये वीडियो बना सबसे खास

    अगर विराट कोहली नीदरलैंड्स, नेपाल, बांग्‍लादेश और जिंबाब्‍वे के खिलाफ सीरीज खेले होते तो अब तक सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुके होते। उन्होंने इन देशों के खिलाफ सीरीज नहीं खेली।