Virat Kohli Birthday: अनुष्का शर्मा ने मनाया विराट कोहली के शतक का जश्न, लिखा- 'अपने बर्थडे पर खुद को दिया गिफ्ट'
Virat Kohli Birthday आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने शतक बनाकर खुद को बर्थडे गिफ्ट दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Birthday: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फैंस की पसंदीदा जोड़ी में से एक है। आज यानी 5 नवंबर को क्रिकेटर विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका यह बर्थडे बेहद खास है, क्योंकि आज ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच भी हो रहा है।
इस मैच में कोहली ने शतक बनाकर फैंस का दिल जीत लिया है। अब अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट शेयर कर विराट कोहली की इस जीत का जश्न मनाया है। यहां देखिए एक्ट्रेस ने पोस्ट में क्या लिखा है।
अनुष्का शर्मा ने शेयर किया पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में विराट बैट हाथ में उठाए अपने शतक को एन्जॉय करते दिख रहे हैं। तस्वीर शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा 'अपने बर्थडे पर खुद को गिफ्ट'। बता दें कि कुछ देर पहले ही विराट कोहली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच में शतक जड़कर प्रशंसकों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया।
सिर्फ अनुष्का शर्मा ही नहीं, बल्कि वरुण धवन, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, अंगद बेदी सहित कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी क्रिकेटर की शतकीय पारी की सराहना कर रहे हैं। विराट कोहली के लिए एक यह जीत और भी खास हो गई, क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोककर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार
इससे पहले अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के जीरो बॉल पर आउट करने वाला एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस आर्टिकल में विराट के उस मैच का जिक्र है, जब उन्होंने जीरो गेंद पर केविन पीटरसन को आउट किया था। ये बात साल 2011 के टी20 मैच के दौरान की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।