Anushka Sharma ने पति Virat Kohli संग किया फ्लर्ट, क्रिकेटर ने डेटिंग फेज का बताया किस्सा... क्यूट वीडियो वायरल
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें कपल एक-दूसरे के साथ रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देख उनके चाहने वाले खुशी से झूम गए हैं। कपल का क्यूट क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। भारत से लंदन में शिफ्ट हुआ कपल आज लाइमलाइट से भले ही दूर रहता है, लेकिन कभी-कभी दोनों ऐसा पोस्ट कर देते हैं जो सोशल मीडिया पर मिनटों में ही वायरल हो जाता है। उनका हालिया वीडियो भी वायरल हो रहा है।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपना एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। साथ में घूमने से लेकर एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करने और चीजी बातें करने के साथ-साथ दोनों डेटिंग फेज को याद करते हुए भी नजर आए।
अनुष्का ने विराट से किया फ्लर्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का और विराट एक वेकेशन पर हैं और दोनों टॉस करके डिसाइड करते हैं कि पहले वे कहां घूमने जाएंगे। उनकी घूमने की शुरुआत पूल से होती है। पूल किनारे जाकर अनुष्का अपने पति विराट के साथ फ्लर्ट करती हुई दिखाई दीं। वह कहती हैं कि उनका व्यू (सामने बैठे विराट) बहुत खूबसूरत है।
यह भी पढ़ें- 4 साल की Vamika ने पापा Virat Kohli को फादर्स डे पर दिया खास तोहफा, Anushka Sharma ने दिखाई झलक
बोर्नफायर में की चीजी बातें
फिर अनुष्का और विराट लंच के लिए एक बढ़िया रेस्तरां में जाते हैं और क्रिकेटर अपनी वाइफ का मनपसंद खाना ऑर्डर करते हैं जो सुनकर वह शॉक और खुश हो जाती हैं। फिर दोनों बीच के ऊपर पैराशूट से फ्लाई करते हैं, बोट चलाते हैं और समंदर किनारे नंगे पांव रेत पर वॉक करते हैं। यही नहीं, दोनों पार्टी करते हैं और शाम को बोर्नफायर एन्जॉय करते हैं।
डेटिंग फेज के दिनों को किया याद
आखिरी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक जगह जाते हैं जहां दोनों एक लड़का और लड़की को देखते हैं। विराट कहते हैं कि वह कपल हैं, जबकि अनुष्का उन्हें अपना दोस्त बताती है। तभी विराट कॉन्फिडेंस से कहते हैं कि वे कपल ही हैं, क्योंकि डेटिंग फेज में वह भी नर्वस हो जाया करते थे। हालांकि, अनुष्का उनसे शर्त लगाती हैं और आखिर में हार जाती हैं। उनका ये वीडियो प्रमोशनल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।