Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Anushka Sharma पैपराजी पर भड़कने को लेकर हुईं ट्रोल, लोग बोल- इतने नखरें, अल्लू अर्जुन को देख लाइन में लगकर...

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 03:44 PM (IST)

    Anushka Sharma brutally trolled for shouting at paparazzi due to daughter Vamika फिल्म से ज्यादा अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Anushka Sharma brutally trolled for shouting at paparazzi due to daughter Vamika, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anushka Sharma brutally trolled for shouting at paparazzi due to daughter Vamika: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जितने पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं, वह अपनी बेटी वामिका को उतना ही लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करते हैं। इस साल की शुरुआत में एक क्रिकेट मैच के दौरान वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। जिसके बाद अनुष्का ने लोगों से रिक्वेस्ट की थी वह उनकी बेटी की प्राइवेसी को खराब न करें और जो भी फोटो वायरल हो रही हैं उन्हें सोशल मीडिया से हटा लें। अब अनुष्का का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वामिका की वजह से पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं, जिसे लेकर वह बुरी तरह ट्रोल भी हो गई हैं। यूजर्स ने उन्हें बेहद घमंडी और बदतमीज कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Navratri सेलिब्रेशन में कटरीना कैफ को टकटकी लगाए घूरते रहे रणबीर कपूर, फैंस बोले-आलिया को तो कभी ऐसे नहीं देखा

    पैपराजी पर निकाली भड़ास

    सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ बेटी वामिका भी है, जिसे उनकी हेल्पर हैंडल कर रही हैं। दोनों स्टार्स पर जैसे ही पैपराजी की नजर पड़ी वह उनकी ओर दौड़ पड़े। पैप्स ने एक्ट्रेस से पोज देने के लिए कहा और उन्होंने कैमरे के लिए पोज भी दिया, लेकिन अचानक अनुष्का को लगा कि पैप्स वामिका का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे हैं और वह भड़क गईं। अनुष्का ने हाथ से इशारा करते हुए पूछा कि क्या कर रहे हो। हालांकि, पैपराजी ने तुरंत जवाब दिया कि उन्होंने वामिका का कोई वीडियो नहीं बनाया और कहा- 'बेबी का नहीं ले रहे हैं', लेकिन एक्ट्रेस ने किसी की एक न सुनी और गुस्से से लाल-पीली हो गईं। यहां देखें अनुष्का का वायरल वीडियो,

    View this post on Instagram

    A post shared by Voompla (@voompla)

    खराब एटिट्यूड पर आग बबूला हुए यूजर्स

    अनुष्का शर्मा को इस तरह पैपराजी पर भड़कते हुए देखकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने कहा, "इसको बहुत ही ज्यादा अकड़ आई है, इसका घमंड उतारना जरूरी है।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "इतने नखरे क्यों हैं, है तो इंसान ही। अल्लू अर्जुन को देखो लाइन में लगकर दर्शन किया है गोल्डन टेंपल में।" एक और यूजर ने कहा, "किसी को भी उनकी बेटी को नहीं देखना है, न ही उसकी फोटो ही देखनी है। उन्हें जबरदस्त ऐटिट्यूड है।"

    यह भी पढ़ें- Taarak Mehta की बबीता जी ने सुनाई झकझोर देने वाली आपबीती, बताया बचपन में कैसे कजिन और टीचर ने की थी हैवानियत