'मैं लगातार 10 दिन तक...', बेटी की शादी से भागना चाहते थे Anurag Kahsyap, इस खास के कहने पर रुके डायरेक्टर
गैंग्स ऑफ वासेपुर और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुराग कश्यप ने पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं। वह हिंदी सिनेमा के अलावा साउथ में भी अपनी पकड़ मजबूत बना रहे हैं। हमेशा अपना दिल खोलकर रखने वाले निर्देशक ने हाल ही में बताया कि वह अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी को बीच में छोड़कर जाना चाहते थे। इसकी वजह भी उन्होंने बताई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुराग कश्यप की लाडली बेटी आलिया कश्यप बीते साल शादी के बंधन में बंधी थीं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ बीते साल 11 दिसंबर को धूमधाम से इंडिया में सात-फेरे लिए थे। आलिया की शादी में उनकी करीबी दोस्त खुशी कपूर से लेकर, सुहाना खान शामिल हुए, वहीं अनुराग कश्यप के भी काफी गेस्ट आए थेय़
अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपनी बेटी के वेडिंग टाइम को याद करते हुए बताया कि वह उस शादी को बीच में ही छोड़कर वहां से भाग जाना चाहते थे, लेकिन उनके करीबी दोस्त ने उन्हें रोक लिया। क्यों अपनी बेटी की शादी को गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्देशक बीच में छोड़कर जाना चाहते थे, इसकी वजह भी अनुराग कश्यप ने बताई।
10 दिन तक नहीं रुके थे अनुराग कश्यप के आंसू
अनुराग कश्यप अपनी बेटी आलिया के बेहद करीब हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाडली के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हैं। हाल ही में अभिनेता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से खास बातचीत करते हुए बताया कि आलिया को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना उनके लिए बहुत ही ज्यादा इमोशनल मोमेंट था।
उन्होंने बातचीत करते हुए कहा, "मुझे उसकी शादी के वक्त बिल्कुल वही फीलिंग आ रही थी, जो उसके जन्म के वक्त थी। मुझे नहीं पता मैं इतना ज्यादा क्यों रो रहा था, वहीं चीज मेरे साथ उसकी शादी के समय पर भी हुई। मुझे लगता है कि मैं लगातार 10 दिन तक उसके जाने के बाद रोता रहा था। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हुआ, लेकिन मैं अंजान लोगों के सामने भी रो रहा था"।
Photo Credit-Instagram
इस मोमेंट को हैंडल नहीं कर पाया था
अनुराग कश्यप ने बेटी के शादी के उस पल को याद करते हुए बताया कि वह कौन सा मोमेंट था, जिसे वह हैंडल नहीं कर पाए थे और कहीं बाहर भागना चाहते थे। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी की शादी में जब वरमाला और हवन चल रहा था, मैं वो पल हैंडल नहीं कर पा रहा था। मेरे लिए वह मोमेंट बहुत ही इमोशनल था, मैं बस रिसेप्शन शुरू होने से पहले वहां से भागना चाहता था।
Photo Credit-Instagram
मैं जा रहा था, लेकिन मेरे दोस्त विक्रमादित्य मोटवानी ने मुझे रोक लिया और उसके बाद हम एक लंबी वॉक करके वापिस लौटे"। निर्देशक ने अपनी बेटी की शादी में एक पोस्ट शेयर करके लिखा था, "ये भी गई। अब मैं वैसे ही जिद्दी बन जाऊंगा"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।