Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'आपसे ये उम्मीद...' Smiriti Irani ने रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा ' पर किया कमेंट, नाराज हो गई कास्ट

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 05:30 PM (IST)

    बीते दिनों स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सीरियल अनुपमा (Anupamaa) पर एक टिप्पणी की थी जिससे उसकी कास्ट नाराज हो गई है। स्मति ने कहा था कि वो रूपाली गांगुली के शो को अपने प्रतिष्ठित क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के प्रतिस्पर्धा के रूप में नहीं देखती हैं।

    Hero Image

    स्मृति ईरानी क्योंकि सास भी कभी बहू 2 में आईं नजर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकता कपूर के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने 17 साल बाद इस बार टीवी पर वापसी की। शो को काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे थे और इसका मुकाबला रूपाली गांगुली की हिट सीरीज 'अनुपमा' से किया जा रहा था। अनुपमा लगातार टीआरपी चार्ट में नंबर वन बना हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मृति से नाराज नजर आए कलाकार

    इसे देखते हुए कई लोग इसकी तुलना क्योंकि सास भी कभी बहू थी से करने लगे थे। इसके बाद एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने 'अनुपमा' को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का कॉम्पटीटर बताने की बात को खारिज किया था। उनके इस कमेंट से अनुपमा के कलाकार निराश हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- KSBKBT 2: क्योंकि में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, मिहिर और तुलसी को पास लाएगी इस एक्ट्रेस की एंट्री

    अनुपमा के कई कलाकारों ने स्मृति के इंटरव्यू क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अपनी नाराजगी जताई। शो में बा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अल्पना बुच ने कहा, "माननीय स्मृति जी, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।" किंजल का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मिलोनी कपाड़िया ने लिखा, "हमारे प्यार का बदला न मिलते देख मेरा दिल टूट गया।"

    It’s officially Anupama cast vs Smriti Irani now.
    byu/rashi_modi inIndianTellyTalk

    कलाकारों ने कहा - 'तुलना करना गलत'

    अनुपमा में रूपाली गांगुली की दोस्त का किरदार निभाने वाली अदाकारा जसवीर कौर ने टिप्पणी की, "क्या यह बीच में ही बातचीत हो गई, या मैंने सवाल गलत सुना? आप एक ही चैनल पर अलग-अलग दौर के दो अलग-अलग शो की तुलना क्यों कर रहे हैं? एक 25 साल पहले कुछ और शो के साथ सबसे मशहूर शो था, और एक मौजूदा हिट शो है जो पिछले पांच सालों से चल रहा है। हां, कोई तुलना नहीं है, फिर भी उनकी तुलना हो रही है... हम्म।" अनुपमा में बा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अल्पना बुच ने टिप्पणी की, "माननीय स्मृतिजी आपसे ये अपेक्षित नहीं था"

    Kyuki

    किस बात को लेकर मचा बवाल

    इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी से सवाल किया गया था कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलना अनुपमा से किए जाने पर उन्हें कैसा लगता है? इस पर बात करते हुए स्मृति ने कहा, "जब कोई टीआरपी के मामले में 30वें नंबर पर पहुंच जाता है, तो आप हमारी प्रतिस्पर्धा हो सकते हैं, है ना? हम 25 साल पहले वहां थे। अगर आपमें 25 साल तक याद किए जाने की क्षमता है, तो हम कॉम्पटीशन की बात कर सकते हैं। अगर आप तीन बार सांसद रहे हैं, एक दशक तक कैबिनेट मंत्री रहे हैं, 25 साल तक भाजपा के सदस्य रहे हैं अगर आप प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं, तो आपको तथाकथित प्रतिस्पर्धी दायरे में सभी के साथ निष्पक्ष रहना होगा।"

    यह भी पढ़ें- Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu की अनुपमा से तुलना पर Smriti Irani ने किया रिएक्ट, कहा- 'आप कभी नंबर वन...'