Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saaransh के 40 साल पूरे होने पर Anupam Kher ने खोली यादों की पोटली, कहा- 'मैं अभी भी एक न्यूकमर हूं...'

    Updated: Sat, 25 May 2024 12:50 PM (IST)

    Anupam Kher के करियर की बेहतरीन फिल्मों में एक नाम सारांश का भी है। इस फिल्म से अभिनेता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। महेश भट्ट इस फिल्म के डायरेक्टर थे और राजश्री प्रोडक्शन ने इसका निर्माण किया था। आज मूवी के साथ-साथ अनुपम खेर को भी इंडस्ट्री में 40 साल हो गये हैं। उन्होंने इस मौके पर अपने दिल की बात जाहिर की है।

    Hero Image
    सारांश के 40 साल पूरे होने पर अनुपम खेर ने किया पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 40 Years of Saaransh: अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सारांश' से अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद अनुपम की किस्मत रातोंरात चमक गई थी। आज फिल्म की रिलीज को 40 साल पूरे हो गये हैं। इस मौके पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'सारांश' 1984 की हिट फिल्मों में शुमार है। मूवी ने विदेशों में भी पहचान हासिल की। इस मूवी में 28 साल के अनुपम ने एक बुजुर्ग रिटायर्ड हेडमास्टर का किरदार निभाया था। फिल्म में सोनी राजदान, रोहिणी हत्तंगडी, सोनी राजदान, आलोक नाथ जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

    सारांश के 40 साल पूरे

    आज सिर्फ फिल्म को 40 साल नहीं हुए हैं, बल्कि अनुपम खेर के करियर को भी चार दशक पूरे हो गये हैं। अभिनेता ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। वीडियो में 'सारांश' से लेकर अनुपम खेर की अब तक की सारी फिल्मों की यादें शामिल हैं। इसे शेयर करते हुए अभिनेता ने एक लम्बा-चौड़ा नोट लिखकर खुद को न्यूकमर बताया है।

    Anupam Kher

    इंडस्ट्री में 40 साल पूरे होने पर बोले अनुपम खेर

    अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, "सिनेमा में आये 40 साल हो गये और यह अभी भी कमाल कर रही है। मेरी पहली फिल्म सारांश आज 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी। मेरे निर्देशन में बनी फिल्म तन्वी द ग्रेट मेरी 541वीं फिल्म थी। भगवान, मेरे प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और ऑडियंस मेरे साथ बहुत दयालु और उदार रहे हैं। मैंने अपनी सफलता और असफलता का जश्न हमेशा समान विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मनाया है।"

    Saaransh

    अनुपम खेर ने महेश भट्ट को कहा धन्यवाद

    अनुपम खेर ने लिखा, "आज भी मैं वही समान आश्चर्य की भावना के साथ उसी क्रिएटिव जर्नी के रास्ते पर चल रहा हूं, जैसा मैं 40 साल पहले करता था। मुझे पहला मौका देने के लिए महेश भट्ट साहब और राजश्री प्रोडक्शन को धन्यवाद। मैं पीछे मुड़कर देखने में यकीन नहीं करता हूं। इसलिए मैंने 25 मई 1984 के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। करने के लिए बहुत कुछ है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    यह भी पढ़ें- Anupam Kher ने दी मुफ्त में काम न करने की सलाह, राम गोपाल वर्मा की फिल्म से जुड़ा सुनाया ये किस्सा

    अनुपम खेर ने खुद को बताया न्यूकमर

    अनुपम खेर ने खुद को न्यूकमर आर्टिस्ट बताते हुए कहा, "मैं अभी तक कोई लीजेंड, थेस्पियन या फिर वेटरन नहीं हूं। मैं हर दिन एक न्यूकमर (नया कलाकार) हूं। कैलेंडर होने के चलते साल अपने आप जुड़ जाते हैं। आपके प्यार, सपोर्ट और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। जैसा कहा जाता है, 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है।' जय माता दी। जय बजरंग बली। जय भोलेनाथ। जय दुलारी मां।"

    यह भी पढ़ें- Saaransh के शूट से 10 दिन पहले इस एक्टर ने अनुपम खेर से छीन ली थी फिल्म, गुस्से में महेश भट्ट को दिया था श्राप