Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL सट्टेबाजी ऐप के वीडियो में सुनाई दी Anupam Kher की आवाज, एक्टर ने मुंबई पुलिस से की शिकायत

    Updated: Wed, 22 May 2024 07:36 PM (IST)

    अनूप सोनी के बाद अब अभिनेता अनुपम खेर भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी आवाज में एक एआई जनरेटेड वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आईपीएल सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लोगों को इससे सावधान किया है।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनुपम खेर का वीडियो (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन इंडस्ट्री में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। किसी के पैसे उड़ा लिये गये तो किसी के डीपफेक वीडियो के जरिए ठगी की गई। अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फेक वीडियो का शिकार हो गये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी आवाज का अवैध इस्तेमाल एक सट्टेबाजी ऐप में किया गया है। बता दें, इससे पहले अनूप सोनी भी इसी तरह की शिकायत कर चुके हैं। अनुपम खेर ने फर्जी सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ लोगों को चेतावनी दी है।

    वायरल हुआ अनुपम खेर का वीडियो

    अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेता की एआई-क्लोन आवाज सुनने को मिल रही है। अभिनेता को कहते हुए सुना जा सकता है कि नमस्कार दोस्तों क्या आप इस आईपीएल में लॉस खा-खा कर थक गए हैं, तो जॉइन करें रेहान मलिक का टेलीग्राम चैनल।

    यह भी पढ़ें: अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड के साथ अनुपम खेर के बेटे ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख चढ़ गया यूजर्स का पारा

    रेहान मलिक ने इस आईपीएल में सबको चौका दिया है, क्योंकि इसने अपने सभी पंटरों को बैक तो बैक 8 मैच से प्रॉफिट दिलवाए हैं। अगर आपको भी इस आईपीएल में प्रॉफिट कामना है, तो इनका टेलीग्राम चैनल जॉइन करें।

    अभिनेता ने किया सावधान

    इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लोगों को सावधान किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि सावधान: एक दोस्त ने मुझे यह वीडियो भेजा है, जहां एक रेहान मालिक ने मेरा फर्जी वीडियो बनाया है और इसे 'रेहान मलिक- ईमानदार टिपर' के नाम से अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया है। यह एक सट्टेबाजी साइट है। कृपया इससे भ्रमित न हों, धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से भी की है।

    अनूप सोनी भी हुए थे शिकार

    अनुपम खेर से पहले अनूप सोनी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह आईपीएल सट्टेबाजी को प्रमोट करते हुए दिखाई दिए थे। इसमें भी क्राइम पेट्रोल से उनकी आवाज का इस्तेमाल करके उस वीडियो को बनाया गया था। बाद में अभिनेता ने इसे लेकर लोगों को सावधान भी किया था।

    यह भी पढ़ें: Anup Soni ने IPL की सट्टेबाजी से जुड़े अपने डीपफेक वीडियो पर की बात, बोले- यह बहुत डरावना है