Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anup Soni ने IPL की सट्टेबाजी से जुड़े अपने डीपफेक वीडियो पर की बात, बोले- यह बहुत डरावना है

    कुछ दिनों पहले अभिनेता अनूप सोनी का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में वह आईपीएल बेटिंग को प्रमोट करते हुए और एक शख्स के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करने की अपील करते नजर आए थे। अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि यह डीपफेक वीडियो था।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Wed, 15 May 2024 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    अपनी डीपफेक वीडियो पर बोले अनूप सोनी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना और आशुतोष राणा समेत कई स्टार्स के डीपफेक और एआई जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब 'क्राइम पेट्रोल' के होस्ट अनूप सोनी भी डीपफेक का शिकार हो गए। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह आईपीएल सट्टेबाजी को प्रमोट करते नजर आए। साथ ही उन्होंने लोगों से टेलीग्राम चैनल जॉइन करने की भी अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खुद अनूप सोनी ने इस मामले पर बात की है। एक्टर ने बताया है कि मैं खुद उस वीडियो को देख कर शॉक्ड रह गया था, जो गैरकानूनी एक्ट को बढ़ावा दे रहा था। चलिए जानते हैं उन्होंने आगे क्या कहा।

    यह भी पढ़ें: Anup Soni डिजिटल प्लेटफॉर्म को कर रहे इंज्वॉय, वेब सीरीज For Your Eyes Only में नई भूमिका में आएंगे नजर

    आवाज सुनकर हो गए थे हैरान

    हाल ही में एचटी से बात करते हुए अनूप सोनी ने कहा कि मैं उस वीडियो पर 31 मिलियन व्यूज देखकर चकित रह गया, जो एक गैरकानूनी एक्ट को बढ़ावा दे रहा था। उसमें मेरा वीडियो और आवाज भी जुड़ी हुई थी। मैं उस वीडियो में अपनी आवाज सुनकर हैरान रह गया, जो मैंने कभी नहीं बनाया था।

    इसके आगे उन्होंने कहा कि वीडियो भले ही उनका है, लेकिन ऑडियो स्क्रिप्ट में इस्तेमाल किए गए शब्दों को दूसरे वीडियो से लिया गया है, जिसे उनकी एआई जनरेटेड आवाज में सुनाया गया है।

    साइबर अपराध अधिकारियों की ली मदद

    एक्टर ने आगे बताया कि जैसे ही उन्होंने इस वीडियो देखा, उन्होंने तुरंत प्रभाव से इसके बारे में जागरूकता फैलाने का फैसला किया। अपनी तरफ से अनूप ने फेक वीडियो पर कमेंट करने, इसकी रिपोर्ट करने के बारे में बताने के लिए अपने दोस्तों की मदद ली है। साथ ही उन्होंने साइबर अपराध अधिकारियों के जरिए वीडियो की ऑनलाइन रिपोर्ट करने के लिए भी मदद ली है।

    अनूप को हुई चिंता

    अनूप सोनी ने आगे अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मेरे फैंस इस सट्टेबाजी इंसान को फॉलो करना शुरू कर सकते हैं यह सोचकर कि मैं इसे प्रमोट कर रहा हूं। यह सच में डरावना है। उन्होंने क्राइम पेट्रोल से क्लिपिंग ली है और आवाज के साथ मेरे चलने के तरीके को मॉडिफाई किया है।

    यह भी पढ़ें: मेट गाला के बीच डीपफेक वीडियो का शिकार हुईं Alia Bhatt, इस एक्ट्रेस के साथ बदल डाला Raha Kapoor की मम्मी का फेस