Anup Soni डिजिटल प्लेटफॉर्म को कर रहे इंज्वॉय, वेब सीरीज For Your Eyes Only में नई भूमिका में आएंगे नजर
For Your Eyes Only अपने इन प्रोजेक्ट्स के बारे में दैनिक जागरण से बातचीत में अनूप कहते हैं ‘मेरी एक वेब सीरीज लल्ला है। इसके अलावा मिर्ग नामक एक भी फिल्म भी है। इसके साथ मैंने एक और वेब सीरीज फार योर आइज ओनली में भी काम किया है। यह जासूसी पृष्ठभूमि पर बना शो है। यह किसी वास्तविक घटना पर आधारित नहीं है लेकिन प्रेरित हो सकती है।
सिनेमा जगत में पिछले कई वर्षों से एक ही तरह के काम करते आ रहे कलाकारों को डिजिटल प्लेटफार्म नए और प्रायोगिक भूमिकाएं निभाने के मौके दे रहा है। इसलिए अब वह फिल्मों और वेब सीरीज के बीच संतुलन बनाकर चल रहे हैं। गंगाजल और सत्यमेव जयते 2 फिल्मों के अभिनेता अनूप सोनी के लिए भी कुछ ऐसा ही है।
काफी बिजी चल रहे हैं अनूप
इस साल उनकी दो वेब सीरीज और एक फिल्म प्रदर्शन की कतार में हैं। अपने इन प्रोजेक्ट्स के बारे में दैनिक जागरण से बातचीत में अनूप कहते हैं, ‘मेरी एक वेब सीरीज लल्ला है। इसके अलावा मिर्ग नामक एक भी फिल्म भी है। इसके साथ मैंने एक और वेब सीरीज फार योर आइज ओनली में भी काम किया है।
'लियो' से Sanjay Dutt का खतरनाक लुक हुआ रिवील, चेहरे का एक्सप्रेशन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
यह जासूसी पृष्ठभूमि पर बना शो है। यह किसी वास्तविक घटना पर आधारित नहीं है, लेकिन प्रेरित हो सकती है। इस शो की शूटिंग बुडापेस्ट, मुंबई और दिल्ली तीन प्रमुख स्थानों पर हुई है। तीनों ही प्रोजेक्ट्स में मेरी भूमिकाएं ऐसी हैं, जिसमें लोगों ने मुझे पहले कभी नहीं देखा है।
डिजिटल प्लेटफार्म पर मिल रहे कामों का ले रहे आनंद
इन तीनों प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सबसे पहले फिल्म मिर्ग प्रदर्शित होगी, फिर लल्ला और फिर फार योर आइज ओनली। वहीं आगे की योजनाओं पर अनूप कहते हैं, डिजिटल प्लेटफार्म पर मिल रहे नए कामों को करना मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी अलग-अलग निर्देशक मुझे दिलचस्प और ऐसी भूमिकाओं में कास्ट करेंगे, जिसमें लोगों ने पहले मुझे कम कास्ट किया है।’ फार योर आइज ओनली में सनी हिंदुजा, प्रतीक गांधी और रजत कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।