Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leo Teaser: 'लियो' से Sanjay Dutt का खतरनाक लुक हुआ रिवील, चेहरे का एक्सप्रेशन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 08:06 PM (IST)

    Leo Teaser हाल ही में थलपति विजय और तृषा कृष्णन स्टारर फिल्म लियो से अभिनेता संजय दत्त का पहला लुक शेयर किया गया है। लियो के टीजर में संजय दत्त की झलक देख फैंस के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। संजय दत्त के 64वें बर्थडे पर मेकर्स ने उनका जबरदस्त लुक शेयर कर उन्हें तोहफा दिया है। देखिए लियो का टीजर।

    Hero Image
    Sanjay Dutt movie Leo Teaser out on his birthday. Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Leo Teaser: संजय दत्त सालों से हिंदी सिनेमा में अपने जबरदस्त अभिनय से बेहतरीन अभिनेताओं की लुस्ट में शुमार हैं। बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में करने के बाद अब वह साउथ इंडस्ट्री में भी तहलका मचा रहे हैं। आज यानी 29 जुलाई 2023 को उनका 64वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर पहले संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'डबल इस्मार्ट' से पहला लुक शेयर किया गया था। अब मूवी 'लियो' से भी संजय दत्त का लुक रिवील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'लियो' (Leo) में संजय दत्त अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। संजय दत्त के 64वें जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने 'लियो' से उनका लुक रिवील कर दिया है और एक धमाकेदार टीजर भी शेयर किया है।

    लियो में इस रोल में छाएंगे संजय दत्त

    डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने 'लियो' का टीजर ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और संजय दत्त के कैरेक्टर से फैंस को रूबरू कराया है। फिल्म में संजय दत्त एंथनी दास का किरदार निभाते दिखाई देंगे। वीडियो को शेयर करते हुए लोकेश ने कैप्शन में लिखा-

    "मिलिये एंथनी दास से... हमारी तरफ से संजय दत्त सर को एक छोटा सा तोहफा। आपके साथ काम करना वाकई एक खुशी की बात है।"

    संजय दत्त ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'लियो' के टीजर को शेयर कर कहा-

    "टीजर आगे आने वाली एपिक जर्नी का सिर्फ एक हिंट है। इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद टीम।"

    बात करें 'लियो' के टीजर में संजय दत्त के लुक की तो इसमें एक्टर का इंटेंस लुक दिखाई दे रहा है। टीजर में संजय दत्त का लंबी दाढ़ी-मूछ, मुंह में सिगरेट, स्वैग अंदाज और खतरनाक एक्सप्रेशन को देख फैंस की एक्साइटमेंट पहले से और बढ़ गई है। 

    कब रिलीज होगी संजय दत्त की फिल्म लियो?

    संजय दत्त की मच अवेटेड अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में से एक 'लियो' 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी में संजय के अलावा थलपति विजय और तृषा कृष्णन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। बीते दिनों, थलपति के बर्थडे पर 'लियो' से उनका जबरदस्त लुक शेयर किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।