'क्या शानदार एंट्री हुई...', Anupam Kher ने हॉलीवुड डेब्यू के लिए की बेटे सिकंदर की तारीफ, लिखा ये खास मैसेज
अभिनेता अनुपम खेर बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके बेटे सिकंदर भी बी टाउन का हिस्सा हैं लेकिन वह अपनी अदाकारी से अपने पिता जितने सफल नहीं हो पाए। अब सिकंदर खेर जल्द बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। ऐसे में उनके पिता ने एक खास पोस्ट के साथ उन्हें बधाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपम खेर बॉलीवुड के सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उनके बेटे सिकंदर खेर भी एक्टर हैं, लेकिन वह बॉलीवुड में वो पहचान नहीं बना पाए, जो उनके पिता ने अपनी बनाई। अब सिकंदर जल्द हॉलीवुड में 'डेब्यू करने वाले हैं।
ऐसे में अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की हॉलीवुड में पहली फिल्म 'मंकी मैन' के लिए तारीफ की है। इस मूवी का ट्रेलर भी कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें: Fighter: अनुपम खेर और Vaani Kapoor ने देखी ऋतिक की 'फाइटर', तारीफ में इस तरह पढ़े कसीदे
अनुपम खेर ने की बेटे की तारीफ
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म 'मंकी मैन' का ट्रेलर शेयर किया और इसके साथ ही एक नोट भी लिखा। अनुपम खेर ने बेटे की तारीफ करते हुए लिखा, 'सबसे प्रिय सिकंदर खेर, हॉलीवुड की दुनिया में क्या शानदार प्रवेश हुआ। देव पटेल की 'मंकी मैन' का ट्रेलर बिल्कुल शानदार और दिलचस्प है। आप इसमें आश्चर्यजनक रूप से प्रभावी हैं। बधाई हो, ईश्वर आपको और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता दे। शाबाश और जय हो'।
एक्शन थ्रिलर फिल्म है मंकी मैन
मंकी मैन एक हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म है। देव ने इस फिल्म की कहानी को को-राइट और जॉर्डन पील के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस किया है। इसी फिल्म से 'मेड इन हेवन', 'द नाइट मैनेजर' जैसी सीरीज में काम कर चुकी एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला भी अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रही है।
इनके अलावा फिल्म में शार्ल्टो कोपले, पितोबाश, विपिन शर्मा, अश्विनी कालसेकर, अदिति कालकुंटे और मकरंद देशपांडे भी शामिल हैं। बता दें कि देव पटेल की फिल्म 'मंकी मैन' 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
क्या है फिल्म की कहानी
यह एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जिससे बचपन में उसकी मां छीन ली जाती है। इसके बाद वह बड़े होकर अपने साथ हुए इस अन्याय का बदला लेने के लिए लोगों से लड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।