Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या-क्या करना पड़ता...' हैदराबाद में चल रही है Prabhas की फिल्म की शूटिंग, रास्ता भूलकर जंगल में पहुंच गए अनुपम खेर

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:04 PM (IST)

    दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर लगभग 40 दशक से सिनेमा में एक्टिव हैं। एक्टर इन दिनों हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया। दरअसल एक्टर का ड्राइवर रास्ता भूल गया और वो एक जंगल में पहुंच गए। यहां से उन्हें लोकेशन पर जाने के लिए सीढ़ी चढ़नी पड़ी। एक्टर ने इसका वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    अनुपम खेर और प्रभास की फिल्म की शूटिंग (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपम खेर इन दिनों हैदराबाद में प्रभास के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शनिवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि उन्हें शूटिंग के लिए कितनी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 साल से सिनेमा में कर रहे हैं काम

    अभिनेता ने इंस्टा पर एक रील शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि उनका कार ड्राइवर उन्हें गलत लोकेशन पर ले गया जहां चारों तरफ जंगल था इसलिए, अब उन्हें लोकेशन तक पहुंचने के लिए दीवार चढ़नी होगी। अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "इस तरफ से उस तरफ! अपने 40 साल के सिनेमा के सफर में मैंने अलग-अलग तरीकों से अपने शूटिंग लोकेशन में प्रवेश किया है! लेकिन आज का दिन न केवल अनोखा था, बल्कि काफी हास्यपूर्ण भी था।

    यह भी पढ़ें: Cannes 2025: अनुपम खेर की ‘Tanvi The Great’ को मिला कान्स का मंच, शेयर की शानदार झलक

    ड्राइवर भूल गया अपना रूट

    उन्होंने आगे लिखा,"हैदराबाद में प्रभास स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे ड्राइवर ने एडवेंचर करने का फैसला किया। जल्द ही हम एक जंगल जैसी जगह में पहुंच गए और फिर एक डेड एंड पर पहुंच गए। कार को रिवर्स नहीं किया जा सका! इसके बाद क्या हुआ, कृपया यहां देखें।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    वीडियो में, 70 वर्षीय अभिनेता कहते हैं,"आज मेरा ड्राइवर यहां पर फिल्म की शूटिंग के लिए रास्ता भूल गया, देखो जंगल में ले आया। शूटिंग मेरी उस तरफ है। अब जो यूनिट के लोग हैं वो मुझे जंगल से लेने आए हैं। मुझे सीढ़ी पर चढ़कर जाना होगा।

    फैंस ने किए मजेदार कमेंट

    फैंस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "KKHH का सीन याद दिला दिया।" एक अन्य यूजर ने लिखा,"कुछ कुछ होता है का सीढ़ियों वाला सीन याद आ गया सर आपका।" दूसरे यूजर ने लिखा,"अब मुझे पता चला कि आप यहां क्या कर रहे हैं सर। आपने अपनी पहली फिल्म में एक बूढ़े व्यक्ति का रोल प्ले किया था और अब आप एक यंग व्यक्ति का रोल प्ले कर रहे हैं, वो भी एडवेंचर के साथ। जय हो"

    प्रभास औरअनुपम खेर हनु राघवपुडी के निर्देशन में बन रही एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। हालांकि फिल्म का आधिकारिक शीर्षक अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन कथित तौर पर फिल्म का नाम फौजी रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: Sooraj Barjatya की फिल्म में हुई इस अनुभवी एक्टर की एंट्री, आयुष्मान खुराना भी है स्टार कास्ट का हिस्सा