Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं भड़ास निकालना... कैंसिल हुई Anupam Kher की इंडिगो फ्लाइट, एक्टर ने जताई नाराजगी

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 07:00 PM (IST)

    अभिनेता अनुपम खेर अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। अब अनुपम ने इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर नाराजगी जताई है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेय ...और पढ़ें

    Hero Image

    फ्लाइट कैंसिल होने पर बोले अनुपम (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं। अपने बेबाक अंदाज को लेकर वह काफी जाने जाते हैं। देशभर में चल रहे तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखने से अनुपम पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन अब उनके साथ कुछ ऐसा हो गया है, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर नाराज होते हुए नजर आए हैं। आइए जानते हैं कि अनुपम ने इस मामले को लेकर क्या-क्या कहा है। 

    फ्लाइट कैंसिल होने पर नाराज हुए अनुपम 

    बीते दिनों में भारत में इंडिगो फ्लाइट का विवाद काफी चर्चा में रहा। लाखों यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस समस्या से सिनेमा जगत के सेलेब्स भी अछूते नहीं रहे। अब इस कड़ी में नया नाम अभिनेता अनुपम खेर का जुड़ गया है, जिनकी इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हो गई है। दरअसल सोमवार को अनुपम ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह ये कहते हुए नजर आ रहे हैं-

    ''मैं अक्सर किसी की शिकायत नहीं करता है। लेकिन इस बार मुझे कुछ कहना है। मैं अभी इंडिगो फ्लाइट से वाराणसी आया हूं और इसके बाद मेरी अगली फ्लाइट वाराणसी से हैदराबाद की थी। क्योंकि मुझे खजुराहो पहुंचना था, जहां फिल्म फेस्टिवल में मेरी मूवी तन्वी द ग्रेट की स्क्रीनिंग होनी है।

    यह भी पढ़ें- 'जोकर' कमेंट के बाद नसीरुद्दीन शाह ने मांगी माफी, अनुपम खेर बोले- 'उनमें कड़वाहट है जो दिलीप-राजेश और मुझे...'

    लेकिन मेरी इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हो गई है। मैं भड़ास निकालना चाहता हूं और बहुत कुछ कहना चाहता हूं, पर अब मेरी प्लानिंग में बदलाव हुआ है और मुझे वाराणसी में वक्त गुजराना पड़ेगा। मैं जानता हूं कि ये किसी के हाथ में नहीं होता और न ही ऐसा कोई जानबूझकर करता है। जब आप इस तरह की परिस्थिती में फंस जाते हैं तो परेशान न हों, बल्कि हालातों का मजा लें।''

    इस तरह से फ्लाइट कैंसिल होने के मामले को लेकर अनुपम खेर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

    इस मूवी में दिखेंगे अनुपम खेर

    80 के दशक से लेकर अब तक अनुपम खेर हिंदी सिनेमा में राज कर रहे हैं। गौर किया जाए एक्टर की अपकमिंग मूवी की तरफ तो उसका नाम द राजा साहब है। साउथ सुपरस्टार प्रभास संग इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। 9 जनवरी को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- 'माता चढ़ गई है क्या?', Dhurandhar देख अनुपम खेर ने दिया रिएक्शन, कहा- 'इसमें देशभक्ति का दिखावा...'