Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर मुकदमा, फिर विवादों में

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jan 2019 07:59 AM (IST)

    फिल्म द एक्सीडेंट प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है।

    अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर मुकदमा, फिर विवादों में

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से फिल्म की रिलीज से पहले स्क्रीनिंग की मांग की गई, वहीं दूसरी तरफ अब एक और नयी खबर सामने आयी है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर यह है कि बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत करने वाले सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दूसरे बड़े नेताओं की छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में शिकायत दर्ज करने वाले सुधीर का कहना है कि फिल्म की कास्ट अनुपम खेर, अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म के निर्माता और निर्देशक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. शिकायत दर्ज करने वाले सुधीर का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुषमा स्वराज, अटल बिहारी वाजपयी, लालू प्रसाद और मायावती को अपमानित किया गया है. 

    गौरतलब है कि ट्रेलर देखने के बाद से ही फिल्म विवाद में पड़ गई है. हालांकि फिल्म के विवाद को अनुपम खेर ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान यही कहा है कि फिल्म में वही है जो किताब में है. अनुपम का कहना है कि इस तरह के कांग्रेस दर्शकों को फिल्म देखने के लिए और उत्सुक ही कर रही है. बता दें कि इस फिल्म की रिलीज लंबे समय से चर्चा में है. 

    बताते चलें कि, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर नजर नहीं आ रहा था. इसको लेकर अनुपम खेर ने ट्विटर पर यूट्यूब से इस संदर्भ में गुजारिश की थी कि इस परेशानी को दूर किया जाए.  

    यह भी पढ़ें: Box Office: सिंबा की बुधवार को इतनी कमाई, अब रणवीर की फिल्म पर ख़तरा

    यह भी पढ़ें: क्या करीना कपूर खान अपने आउटफिट्स करती हैं रिपीट, यह रहा जवाब