Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: जानिए कौन हैं सौरभ सचदेव? 'एनिमल' में बने बॉबी देओल के भाई, Sacred Games के लिए लूट चुके हैं वाहवाही

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 04:41 PM (IST)

    Who Is Bobby Deol Brother In Animal ? रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने एनिमल के लिए खूब वाहवाही लूटी। फिल्म की रिलीज के बाद एक और एक्टर है जो दर्शकों का ध्यान खींच रहे है। एनिमल को लेकर सौरभ सचदेव एक बड़ी हाइलाइट बनकर सामने आए हैं। एनिमल में बॉबी देओल ने विलेन अबरार हक का किरदार निभाया है जो अबरार का राइट हैंड है।

    Hero Image
    Who Is Bobby Deol Brother In Animal ?

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एनिमल के रणबीर कपूर खूब तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म में उन्होंने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। रणबीर कपूर के बाद बाकी स्टारकास्ट ने भी शानदार काम किया है। इनमें बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर का नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल की रिलीज के बाद एक और एक्टर है, जो दर्शकों का ध्यान खींच रहे है। सौरभ सचदेव फिल्म की एक बड़ी हाइलाइट बनकर सामने आए हैं।

    यह भी पढ़ें- Tripti Dimri: एनिमल की 'जोया' तृप्ति डिमरी रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड, नहीं देखा होगा नेशनल क्रश का ये अवतार

    एनिमल में निभाया ये किरदार

    एनिमल में बॉबी देओल ने विलेन अबरार हक का किरदार निभाया है। फिल्म में उनका कैरेक्टर बोल नहीं सकता है। अबरार का राइट हैंड है उसका भाई आबिद उल हक यानी सौरभ सचदेव, जो उसके लिए ट्रांसलेटर भी है। फिल्म में आबिद, अबरार का सबसे बड़ा सपोर्ट है।

    बॉबी संग जमी केमिस्ट्री

    एनिमल में सौरभ सचदेव ने कमाल की एक्टिंग की है। फिल्म में बॉबी देओल संग उनकी केमिस्ट्री शानदार है। एनिमल के पहले भी सौरभ सचदेव ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

    सेक्रेड गेम्स के लिए बटोरी चर्चा

    एनिमल से पहले सौरभ ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में काम किया है। सीरीज में उन्होंने सुलेमान ईसा का किरदार निभाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके अलावा उन्होंने बंबई मेरी जान और कला में भी काम किया है। सौरभ सचदेव अब तक मनमर्जियां, लाल कप्तान, हाउसफुल 4, वध समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Animal: तृप्ति डिमरी ने बताया रणबीर कपूर संग कैसे शूट हुआ था चर्चित इंटीमेट सीन, कमरे में सिर्फ 4 लोग थे मौजूद

    इन स्टार्स को सिखाई एक्टिंग

    सौरभ सचदेव ने लंबे वक्त तक बतौर एक्टिंग कोच एक एक्टिंग स्कूल में भी काम किया है। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कई पॉपुरल सेलेब्स को एक्टिंग के गुर सिखाए हैं। इनमें वरुण धवन, अर्जुन कपूर, ऋचा चड्ढा, राघव जुयाल, कुब्रा सैत, दुलकर सलमान, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, जैकलिन फर्नांडीज, वाणी कपूर, आशा नेगी, शक्ति मोहन, ऋत्विक धनजानी, और मंदाना करीमी जैसे नाम शामिल हैं।