Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal की आलोचना करने पर स्वानंद किरकिरे को मिला जवाब, फिल्म की टीम ने क्रिप्टिक पोस्ट लिख उड़ाई खिल्ली!

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 08:22 PM (IST)

    Animal Cryptic Post For Swanand Kirkire एनिमल को लेकर हाल ही में राइटर स्वानंद किरकिरे ने रिएक्ट किया था। उन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एनिमल के नाम एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने कड़ी आलोचना की थी और इसे बॉलीवुड के सुनहरे इतिहास का अंत बताया था। एनिमल सुपर डुपर हिट बनने की राह पर चल रही है। ऐसे में आलोचना के कांटे भी चुभ रहे हैं।

    Hero Image
    एनिमल की आलोचना करने पर स्वानंद किरकिरे को मिला जवाब, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ बिजनेस कर रही है। रिलीज के महज चंद दिनों में फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। हालांकि, एनिमल को अपने कॉन्सेप्ट की वजह से आलोचना भी सहनी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल सुपर डुपर हिट बनने की राह पर चल रही है। ऐसे में आलोचना के कांटे भी फिल्म को चुभ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Tripti Dimri: कौन हैं तृप्ति डिमरी ? जिन्होंने एनिमल में रणबीर कपूर संग इटीमेंट सीन देकर उड़ाए सबके होश

    एनिमल पर किया रिएक्ट

    एनिमल को लेकर हाल ही में राइटर स्वानंद किरकिरे ने रिएक्ट किया था। उन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एनिमल के नाम एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने कड़ी आलोचना की थी और इसे बॉलीवुड के सुनहरे इतिहास का अंत बताया था।

    एनिमल की टीम ने दिया जवाब

    स्वानंद किरकिरे के इस बयान को एनिमल की टीम ने आड़े हाथों लिया है। एनिमल के ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पेज से स्वानंद किरकिरे के लिए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें उनके एक इंटरव्यू का स्क्रीन शॉट भी लगा है और उन्हें टैग किया गया है।

    एनिमल का क्रिप्टिक पोस्ट

    एनिमल की टीम ने स्वानंद किरकिरे से कहा,  "अपने घुटनों को अपने पैर की उंगलियों से आगे न आने दें या एक-दूसरे की ओर झुकने न दें। बढ़िया संतुलन बनाए रखने के लिए पैरों को कंधे से अलग रखें। इसके बाद अब अपने पैरों की उंगलियां पर धीरे से खड़े हो जाएं। हां... अब आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।"

    यह भी पढ़ें- Animal: 'बेकारी के दिन आए काम', 'अबरार' का रोल मिलने पर Bobby Deol ने कही ये बात, बताया कैसे मिली फिल्म

    स्वानंद किरकिरे ने किया था रोस्ट

    स्वानंद किरकिरे ने कुछ दिनों पहले एनिमल को रोस्ट करते हुए कहा, "मर्द अल्फा नहीं बन पाते वो सारे स्त्री का भोग पाने के लिए कवि बन जाते है और चांद तारे तोड़कर लाने के वादे करने लगते है। मैं कवि हूं ! कविता करता हूँ जीने के लिए ! मेरी कोई जगह है ? एक फिल्म बहुत पैसे कमा रही है और भारतीय सिनेमा का गौरवशाली इतिहास शर्मिंदा हो रहा है ! मेरी समझ से ये फिल्म  हिंदुस्तानी सिनेमा के भविष्य को नये सिरे से निर्धारित करेगी , एक अलग भयानक खतरनाक दिशा में !"