Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने किया Ranbir Kapoor का बचाव, रश्मिका मंदाना के साथ इस सीन पर मचा था बवाल

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 05:01 PM (IST)

    एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने एक हालिया इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के उस विवादित सीन का बचाव किया है जिसमें वह रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को दोबारा शादी न करने के लिए कहते हैं। संदीप ने इस सीन का बचाव करते हुए अपनी राय रखी है। साथ ही इसे फनी बताया है। जानिए डायरेक्टर ने क्या कहा।

    Hero Image
    इस विवादित सीन को लेकर संदीप रेड्डी ने किया रणबीर कपूर का बचाव। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एक नाम एनिमल (Animal) का भी शुमार हो गया है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल (Bobby Deol), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने अहम भूमिका निभाई। फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा में रही, खासकर विवादों को लेकर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल के कई सींस पर विवाद हुए, जिनमें से एक रणबीर कपूर का रश्मिका को दोबारा शादी न करने के लिए कहना। दरअसल, तृप्ति डिमरी से अफेयर चलाने वाले रणबीर ने जब रश्मिका से कहा कि उनके मरने के बाद वह दोबारा शादी न करें तो लोगों ने सवाल उठाया है कि एक्ट्रेस को दूसरी शादी क्यों नहीं करनी चाहिए। अब संदीप रेड्डी ने इस विवादित सीन का बचाव करते हुए इसे फनी बताया है।

    यह भी पढ़ें- Animal डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर भड़कीं गजल धालीवाल, बोलीं- ''स्क्रीनराइटर को नहीं दिया क्रेडिट''

    संदीप रेड्डी ने किया विवादित सीन का बचाव

    गलाटा प्लस के साथ बातचीत में संदीप रेड्डी ने कहा-

    मल्टीपल पार्टनर्स को एक आदत होती है। एक बार आप जब एक व्यक्ति के साथ होते हैं तो आप उसके साथ प्यार को शेयर करते हो और यह जिंदगी भर के लिए हो जाता है। ऐसा ही कुछ गीतांजलि (रश्मिका) और रणविजय (रणबीर) के बीच हो सकता है। गीतांजलि की मानसिकता को जानते हुए एक रिश्ते में बहुत सी चीजें होती हैं जो अनकही होती हैं, इसलिए उसे (रणविजय) लगा होगा कि वह किसी और के साथ ऐसा रिश्ता नहीं बना सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि वह सिंगल ही रहे।

    वह नहीं चाहता कि उनके बच्चे गीतांजलि को किसी दूसरे पिता के साथ देखें। इसका भावना से कोई लेना-देना नहीं है, यह पूरी तरह से व्यक्तिगत है। सूडो फेमिनिस्ट ने इसे देखा और कहा, 'ओह, तो वह किसी अन्य महिला के साथ सो सकता है, लेकिन वह दोबारा शादी नहीं कर सकती।' मुझे यह बहुत मजेदार लगा।

    संदीप रेड्डी वांगा अपकमिंग फिल्में

    एनिमल के ब्लॉकबस्टर के बाद संदीप रेड्डी वांगा एक बार फिर मैदान में बड़े-बड़े धुरंधरों के साथ उतर रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म स्प्रिरिट में सालार अभिनेता प्रभास (Prabhas) अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ भी एक फिल्म बना रहे हैं, जिसके टाइटल की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- Animal: क्या जरुरी था एनिमल में विलेन को मुस्लिम दिखाना? डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये लॉजिक